Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: नशे में धुत अफ्रीकी नागरिक को थाने उठाकर लाई पुलिस, नशा उतरा तो पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:48 PM (IST)

    हल्द्वानी कोतवाली में एक अफ्रीकी नागरिक ने नशे की हालत में हंगामा किया और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। रोडवेज स्टेशन के पास नशे में घूमने पर पुलिस उसे कोतवाली ले आई थी। नशा उतरने के बाद उसने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया जिससे वे इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया यह मामला चर्चा में है।

    Hero Image
    कोतवाली के अंदर अफ्रीकी नागरिक ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नशे की हालत में घूम रहे अफ्रीकी नागरिक को पूछताछ के लिए हल्द्वानी कोतवाली लाना पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ गया। कोतवाली के अंदर घुसकर अफ्रीकी नागरिक ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उससे बचने के लिए पुलिस जवान इधर-उधर भागते नजर आए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया है। हैरानी ये है कि पुलिस ने बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर रात रोडवेज बस अड्डे के पास एक विदेशी नागरिक नशे की हालत में था। जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। रात को नशा होने पर नागरिक चुप रहा। सुबह होते ही उसने हंगामा काटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी न तो उसकी भाषा समझ पाए और न ही विदेशी नागरिक पुलिस की भाषा को समझ पाया।

    कोतवाली से जब वह भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस पर उसने पुलिस कर्मियों पर हाथ छोड़ दिया। दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस कर्मियों व होमगार्ड को पीटा गया। उससे बचने के लिए पुलिस कर्मी व होमगार्ड भागते हुए नजर आए।

    कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि नागरिक अफ्रीका के सूडान का रहने वाला कोन नाम का व्यक्ति था। जांच में उसका वीजा सही पाया गया। उन्होंने बताया कि युवक घूमने के लिए हल्द्वानी आया था। नशे की हालत व संदेह होने पर उसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली के किसी कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। मारपीट की इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।

    मारपीट में सिपाही की शर्ट फटी

    मारपीट के दौरान एक सिपाही की शर्ट फट गई। चार सिपाही मिलकर भी अफ्रीकी नागरिक को नहीं संभाल पाए। किसी तरह उसे काबू में किया गया। बाद में बगैर कार्रवाई को छोड़ दिया गया। यह मामला खासा चर्चाओं में बना हुआ है।

    महिला सिपाही भी कर रही बीच बचाव

    इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो में महिला पुलिस कर्मी भी बीच-बचाव करती दिख रही है। इतनी बड़ी घटना होने की जानकारी किसी उच्चाधिकारी तक नहीं पहुंची। नागरिक ने सीधे पुलिस के इकबाल को चुनौती दी।