Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्‍टाचार मामले में पेयजल निगम के एमडी के खिलाफ हाईकोर्ट में हलफनामा nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2020 08:49 AM (IST)

    पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। एमडी के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने वाले ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    भ्रष्‍टाचार मामले में पेयजल निगम के एमडी के खिलाफ हाईकोर्ट में हलफनामा nainital news

    नैनीताल, जेएनएन : पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। एमडी के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने वाले ने हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुग्राम निवासी मुकेश सिन्हा ने हाई कोर्ट में भ्रष्टाचार और घोटाले के अभिलेख शपथ पत्र के साथ कोर्ट में पेश कर दिए हैं। आरोप लगाया है कि एमडी नमामि गंगे प्रोजेक्ट में घोटाला कर करोड़ों की संपत्ति हासिल कर पत्नी और बेटे के नाम से दो कंपनियां खोली है, जिसकी जांच की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिकाकर्ता का कहना है कि एमडी पेयजल निगम भजन सिंह द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत कई सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है, इसलिए उनकी नियुक्ति को निरस्त किया जाए और भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआइ से जांच कराई जाए। याचिकाकर्ता का कहना है कि पूर्व पेयजल मंत्री रहे प्रकाश पंत द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एमडी के भ्रष्टाचार की जांच की मांग की थी, मगर अभी तक कोई जांच नहीं कराई गई। यह आरोप लगाया है कि उनके द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को टेंडर आवंटित कर दिए है, जिस कारण सरकार को राजस्व की हानि हुई है। याचिकाकर्ता ने एमडी द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अयोग्य लोगों और स्वयं के हितों के तहत दिए गए ठेकों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। हाई कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई होनी है।

    यह भी पढ़ें : मुरादाबाद से काशीपुर तमंचा बेचने आए 12वीं के छात्र समेत दो गिरफ्तार, 12 कट्टे बरामद

    यह भी पढ़ें : दारोगा की फेसबुक आइडी हैक कर फ्रॉड ने बीस हजार मांगे, सामने वाले ने बरती सतर्कता