एई, एएई को भेजकर बाजपुर से मंगवानी पड़ी मोटर, पेयजल प्रभावित इलाकों में टैंकरों से बंटवाया जा रहा पानी
पांच दिन पहले लटूरिया बाबा आश्रम नलकूप की मोटर खराब हो गयी थी। इससे गौजाजाली व तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप पड़ी है। जलसंस्थान ने नलकूप की मोटर निकालकर मरम्मत के लिए बाजपुर भिजवाया। नैनीताल जनपद के साथ ही ऊधम सिंह नगर में एक सप्ताह का कर्फ्यू लग गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : लटूरिया बाबा आश्रम नलकूप की मोटर मरम्मत होने के बाद कर्फ्यू की वजह से बाजपुर में फंस गयी। वाहनों की आवाजाही बंद होने से मोटर मरम्मत करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से हल्द्वानी आने से हाथ खड़े कर दिए। वहीं इसका पता लगने पर मंगलवार को अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने सहायक अभियंता व अवर सहायक अभियंता को बाजपुर भेजा। शाम को बाजपुर से मोटर लाकर पाइप जोडऩे का काम शुरू कराया गया।
पांच दिन पहले लटूरिया बाबा आश्रम नलकूप की मोटर खराब हो गयी थी। इससे गौजाजाली व तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप पड़ी है। जलसंस्थान ने नलकूप की मोटर निकालकर मरम्मत के लिए बाजपुर भिजवाया। वहीं नैनीताल जनपद के साथ ही ऊधम सिंह नगर के कई शहरों में भी एक सप्ताह का कोरोना कफ्र्यू लग गया। इस पर नलकूप मरम्मत वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने मोटर लेकर हल्द्वानी तक आने व वापस लौटने से इनकार कर दिया। वहीं जलसंस्थान अफसरों पर लगातार नलकूप मरम्मत के लिए जनदबाव बढ़ता जा रहा है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सहायक अभियंता बंशीधर भट्ट और अवर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय से निजी वाहन से बाजपुर भेजा गया।
दोनो इंजीनियर खुद ही निजी वाहन से मोटर ले आए हैं। इसके बाद शाम से मोटर व पाइप डालने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर तक देवखड़ी नलकूप की मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है। शाम से नलकूप से जलापूर्ति शुरू होने पर दमुवाढूंगा क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। पनियाली व चौफुला चौराहा नलकूप की मोटर अभी फुंकी हुई है। पेयजल प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी बंटवाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।