Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीपीजी काॅलेज में बीए के लिए प्रवेश प्रक्रिया रोकी, बीएससी, बीकाॅम की प्रवेश आज से

    सीटों का निर्धारण नहीं होने की वजह से एमबीपीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई है। अधिकांश स्टूडेंट्स इतिहास हिंदी साहित्य समाज शास्त्र व राजनीति विज्ञान विषय पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह से दाखिल देने में दिक्कत आ रही है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 08 Oct 2020 07:36 AM (IST)
    सीटों का निर्धारण नहीं होने से एमबीपीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई है।

    हल्द्वानी, जेएनएन : सीटों का निर्धारण नहीं होने की वजह से एमबीपीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई है। अधिकांश स्टूडेंट्स इतिहास, हिंदी साहित्य, समाज शास्त्र व राजनीति विज्ञान विषय पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह से दाखिल देने में दिक्कत आ रही है। कालेज प्रशासन ने बीए की मेरिट में आए विद्यााॢथयों के आनलाइन दस्तावेज सत्यापन का काम 10 अक्तूबर तक के लिए रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    काॅलेज प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीएससी में कंप्यूटर साइंस के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेज दस अक्तूबर के बाद जांचे जाएंगे। बीएससी में पीसीएम और जेडबीसी, बीकाम प्रथम वर्ष में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। बुधवार दोपहर बाद कॉलेज की प्रवेश कमेटियों की बैठक हुई। इसमें बीए की सीटों को लेकर मंथन हुआ। प्राध्यापकों ने बीएस में इतिहास, हिंदी साहित्य, समाज शास्त्र और राजनीति विज्ञान विषय की सबसे ज्यादा मांग होने के चलते मेरिट में व्यवस्था लडख़ड़ाने की संभावना जताई।

     

    सीमित सीटें होने की वजह से अच्छे अंक वाले छात्रों के प्रवेश से वंचित रह जाने का मुद्दा भी उठा। ऐसे में पहली मेरिट के अनुसार 10 अक्तूबर तक दस्तावेज सत्यापन रोकने पर सहमति बनी। तक तक शेष सीटों के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। एमआईएस प्रभारी डा. एनएस सिद्ध ने बताया कि बीएससी व बीकाम प्रथम वर्ष के फार्म गुरुवार से सत्यापित होंगे।