Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एमबीपीजी कालेज में दो दिन में मात्र नौ प्रतिशत सीटों पर हुआ दाखिला

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 11:45 PM (IST)

    admission in MBPG college महाविद्यालय में शनिवार को दस्तावेज सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि है। पहली वरीयता सूची में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल होते हैं जो मेडिकल इंजीनियरिंग या बड़े विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए भी प्रयास कर रहे होते हैं।

    Hero Image
    11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवकाश की वजह से प्रवेश नहीं हुए।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : admission in MBPG college नई शिक्षा नीति के तहत एमबीपीजी कालेज में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इस बार संकाय के साथ रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल होने के बावजूद दो दिन में सिर्फ नौ फीसदी सीटों पर ही दाखिला हो सका है। शुक्रवार को भी महाविद्यालय में सिर्फ 194 विद्यार्थियों ने प्रवेश कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 3320 सीटों पर प्रवेश होने हैं। जिनमें से अब तक सिर्फ 283 सीटों पर ही प्रवेश हो सका है। पहली वरीयता सूची जारी होने के बाद 10 अगस्त को 89 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। जिसके बाद 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवकाश की वजह से प्रवेश नहीं हुए।

    प्राचार्य डा. एनएस बनकोटी ने बताया कि शुक्रवार को बीए में 89, बीएससी मैथ वर्ग में 48, बीएससी बायो वर्ग में 27 और बीकाम में 30 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। महाविद्यालय में शनिवार को दस्तावेज सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि है।

    पहली वरीयता सूची में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल होते हैं, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग या बड़े विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए भी प्रयास कर रहे होते हैं। ऐसे में पंजीकरण करवाने के बावजूद प्रवेश के लिए नहीं पहुंचते हैं।

    बीएससी बायोटेक्नोलाजी में 17 अगस्त तक होंगे प्रवेश

    एमबीपीजी कालेज में संचालित स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम बीएससी बायोटेक्नोलाजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई है। 18 अगस्त को सीटें खाली रहने पर दूसरी वरीयता सूची जारी की जाएगी।

    अनुशासनहीनता पर छात्रसंघ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

    प्राचार्य डा. बनकोटी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। परंतु देखा जा रहा है कि छात्र संगठन महाविद्यालय में जगह जगह पोस्टर चिपका रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों विद्यार्थियों को पंपलेट बांटा जा रहा है। जो लिंगदोह समिति के नियमों का खुला उल्लंघन है।

    उन्होंने चेतावनी दी है कि आगे से नियमों के उल्लंघन पर संबंधित प्रत्याशी को छात्रसंघ चुनाव होने की स्थिति पर नामांकन रद कर चुनाव में प्रतिभाग करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।