Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की आधार मल्टीपल कंपनी पहाड़ के 10 लोगों का 22 लाख रुपये लेकर फरार, केस दर्ज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Apr 2019 09:40 AM (IST)

    यूपी की एक कंपनी जिले के दस उपभोक्ताओं का करीब 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गई है। डीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के मुख्य प्रबंधन निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    यूपी की आधार मल्टीपल कंपनी पहाड़ के 10 लोगों का 22 लाख रुपये लेकर फरार, केस दर्ज

    बागेश्वर, जेएनएन : यूपी की एक कंपनी जिले के दस उपभोक्ताओं का करीब 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गई है। डीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के मुख्य प्रबंधन निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम गठित की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील रोड पर आधार मल्टीपल कंपनी लि. के नाम से कार्यालय खुला था। जिसमें स्थानीय दस लोगों ने करीब 22 लाख रुपये जमा कराया। जमाराशि मियाद पूरी होने के बाद वे धन निकालने का आग्रह करने लगे, लेकिन कंपनी के लोग उन्हें टालती रही। कुछ दिन पहले कंपनी की शाखा बंद होने से लोगों में हड़कंप मच गया। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी को कंपनी के काले कारनामों से अवगत कराया। डीएम रंजना राजगुरु के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया है। प्रभारी  कोतवाल केसी पलडिय़ा ने बताया कि पीडि़त ललित मोहन ङ्क्षसह परिहार की तहरीर पर एडवाजर आधार मल्टीपल प्रडिचुर कंपनी लि. के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 466, 420बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कंपनी के मुख्य प्रबंधक दीपा श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव निवासी आधार मल्टीपल कंपनी लि. अवध प्लाजा, बीएन रोड लखनऊ उप्र. नामजद हैं। 

    गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम 
    एसपी, बागेश्वर लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में करीब दस लोगों का 22 लाख रुपये लेकर कंपनी फरार है। टीम गठित कर दी गई है आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें : सामान्य से ऊपर जा रहा पारा दे रहा तूफान को न्यौता, ग्लोबल वार्मिंग के साइड इफेक्ट का भी असर

    यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने आने वाले सैलानियों की तादाद में आई कमी, जानिए