Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, व्यापारियों की अफसरों से तीखी नोकझोंक

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2018 04:35 PM (IST)

    मल्लीताल चाट पार्क और भोटिया बाजार में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान शुरू हो गया है। निर्माण ध्वस्त करने के दौरान प्रशासनिक अफसरों और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुर्इ।

    अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, व्यापारियों की अफसरों से तीखी नोकझोंक

    नैनीताल, [जेएनएन]: हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल के मल्लीताल चाट पार्क, भोटिया बाजार में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान शुरू हो गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों की अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, व्यापारियों ने बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पहले चरण में चाट पार्क की 16 दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिसके तहत एडीएम हरबीर सिंह, एसपी सिटी हरीश सती, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आवंटन से अधिक बनी दुकान की छत व अन्य हिस्सों को ध्वस्त किया गया। निर्माण तोड़ने में कटर और मशीनों की मदद ली गयी। 

    वहीं, व्यापारियों ने पुनर्विचार के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। प्रशासन ने किसी तरह की मोहलत देने से साफ इन्कार कर दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि बिना नोटिस के उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। पालिका द्वारा दस्तावेज भी नहीं दिखाए जा रहे हैं। 

    अभियान के दौरान व्यापारियों व प्रशासनिक अफसरों की नोकझोंक भी हुई। पालिका ईओ ने गुस्साए व्यापारियों को दो टूक कहा कि आवंटन से इतर हिस्से को हटाने का नोटिस दिया था। मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला, सीओ सिटी विजय थापा समेत भारी भीड़ जमा है। तनाव की आशंका को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें: एसएसपी और नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण की पहचान को सैटेलाइट से नक्शा मिला, भाषा की आई अड़चन

    यह भी पढ़ें: सैटेलाइट में पकड़ में नहीं आ रहा अतिक्रमण, सड़कों पर खर्च होंगे 100 करोड