Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashipur double murder : मां-बेटी की हत्या कर कोतवाली पहुंचा सलमान, बोला- मैं हूं दो हत्याओं का कातिल मुझे गिरफ्तार करो...

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:23 PM (IST)

    ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आज दोहरे हत्याकांड (Kashipur double murder) ने सभी को सन्न कर दिया। अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमी के सिर पर सवार हुआ खूनी खेल दो लाेगों की जान ले गया।

    Hero Image
    ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में आज दोहरे हत्याकांड (Kashipur double murder) ने सभी को सन्न कर दिया।

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : Kashipur double murder : काशीपुर आज सुबह दोहरे हत्याकांड से दहल उठा। दिनदहाड़े हुई इस खूनी वारदात से पड़ोसी ही नहीं जिसने भी इस बारे में सुना, सन्न रह गया। अब इस वारदात और इसके पीछे हत्याराेपित के मकसद से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई राज खोले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 वर्ष की उम्र से ही करता था प्यार

    13 साल की उम्र से शिबा के प्यार करने और शादी करने की चाहत रखने वाले सलमान के सिर पर आज खून सवार था। घर से शिबा को फोन लगाया लेकिन उसका फोन व्यस्त हो गया। यही वह समय था, जब वह हत्या की नीयत से घर से निकला और अल्ली खां के इमली चाैक पर शीबा को रोक लिया। अभी वह कुछ सोचती और समझती इससे पहले उसने उस धारदार हथियार से गला रेतकर के बाद भी उसपर कई वार किए। मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया।

    इसके बाद सलमान उसके घर जा घुसा और अभी उसकी मां कुछ समझ पाती, उससे पहले उसपर हमला करते हुए उसे मौत की घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपित युवक धारदार हथियार को स्कूटी की डिक्की में डाला ओर सीधे कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली पहुंचते हुए उसने कहां- मैं हूं दो हत्याआें का कातिल, मुझे गिरफ्तार करो...।

    तीन महीने पहले ही सऊदी से लौटा था घर

    सलमान पिछले चार सालों से सऊदी अरब में कामकर अपने घर का खर्चा चला रहा था। पिछले तीन माह पूर्व ही वह वापस भारत लौटा था। कुछ ही दिनाें बाद उसे वापस अपने काम पर लौटना था लेकिन प्यार में बेवफाई उसे इतनी नागवार गुजरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। आरोपित युवक का कहना है कि वह 13 साल की उम्र से ही युवती से प्यार करता रहा है उसने अाजतक जैसा कहा उसने किया। बाहर रहने के दौरान भी उससे उसकी लगातार बात होती थी। मगर हाल के समय शिवा ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

    कार सीखने निकली थी शीबा लेकिन लौटी नहीं

    शीबा इन दिनों कार चालाना सीख रही थी। उसके पिता ने उसके लिए एक कार भी खरीदी थी, जिससे शादी से पहले ड्राइविंग आ जाए। उसका भाई दुबई में अपने साथ काम करने वाले एक लड़के के साथ उसकी शादी की बात कर रहा था। उसका भाई चाहता था कि उसकी बहन को ड्राइविंग भी आ जाए, उसने भी इसके लिए जोर दिया था। गुरुवार को अपनी मां से कार चलाने की बात कहकर घर से निकली शीबा घर नहीं लौट सकी।

    शीबा की टूट गई थी शादी, सलमान से बढ़ गई दूरी

    शीबा के परिजन बताते हैं कि हाल में उसकी काशीपुर के मिश्रावाला क्षेत्र में शादी तय की गई थी लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उसकी शादी टूट गई थी, जिसकों लेकर मां काफी परेशान थी। उनके पिता भी तकरीबन दो सप्ताह पूर्व ही वापस दुबई लौटे थे। शादी टूटने की घटना से परिवार परेशान चल रहा था। यही कारण था कि मां ने अपनी बेटी पर सख्ती बढ़ाते हुए सलमान से दूरी बढ़ा दी थी। मां के सख्ती का ही असर था कि शीबा सलमान से बात करना भी कम कर दी थी।

    पुलिस के सामने पूरी तरह से उड़ा नजर आया

    पुलिस के सामने पहुंचकर अपनी गुनाह कबूल करने के दौरान सलमान एक ही बात का रट लगा रहा था कि मैने दोनाें को मार डाला। सलमान के घरवालों को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सलमान ऐसा कदम उठा सकता है।

    ये भी पढ़ें : काशीपुर में प्रेमी ने दिनदहाड़े मां और बेटी को मौत के घाट उतारा, खून से लथपथ पहुंचा सरेंडर करने