Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nainital News: नैनीताल में आधी रात को लगी भीषण आग, तिमंजिला मकान जलकर हुआ खाक; धू-धू कर जल गया सारा सामान

    By kishore joshiEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 10:08 AM (IST)

    बीती रात करीब 1238 बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना प्राप्त हुई कि राम किशोर बेदी पुत्र नत्थू लाल निवासी बेकरी कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल के मकान मे आग लगी है। सूचना पर एफएसओ के नेतृत्व दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंची। तब रिहायशी मकान का प्रथम तल धू-धू कर जल रहा था। दमकल टीम के आने से पहले आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी लाकर बुझाना शुरू किया लेकिन...

    Hero Image
    नैनीताल में आधी रात को एक तिमंजिला मकान में लगी आग

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Breaking: सरोवर नगरी में आधी रात को भीषण अग्निकांड में तिमंजिला मकान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन की सक्रियता की वजह से आसपास के मकान बाल बाल बच गए। अग्निकांड प्रभावित परिवार ने पड़ोस में शरण ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार,  बीती रात करीब 12:38 बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना प्राप्त हुई कि राम किशोर बेदी पुत्र नत्थू लाल निवासी बेकरी कंपाउंड मल्लीताल, नैनीताल के मकान मे आग लगी है। सूचना पर एफएसओ किशोर उपाध्याय के नेतृत्व दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंची। तब रिहायशी मकान का प्रथम तल धू-धू कर जल रहा था। दमकल टीम के आने से पहले आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी लाकर बुझाना शुरू किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि लपटें आसपास के मकानों तक पहुंच रही थी, जिससे अफरातफरी मच गई।

    आग में सारा सामान जलकर राख

    एफएसओ के अनुसार, घटना स्थल तक पहुंच मार्ग काफी संकरा होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को चार होज पाइपों को फैलाकर कड़ी मशक्कत कर फायर टेंडरों से लगातार पंपिंग कर आग बुझाना शुरू किया गया। आग से आवासीय मकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन दल की सक्रियता की वजह से मकान के भूतल एवं पड़ोस के अन्य मकान को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

    जल संस्थान से काफी संपर्क करने पर पंप चलने के उपरांत घटना स्थल के निकटस्थ फायर हाइड्रेंट को भी प्रयोग किया गया। आग बुझाने वाली टीम में एफएसओ सहित लीडिंग फायरमैन प्रकाश कांडपाल, उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, जसवीर, जसवीर सिंह, मोहन सिंह, कुलदीप कुमार, दिनेश सिंह, रवि आर्य, मोहम्मद उमर, राजेंद्र सिंह सहित आसपास के लोग शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें - The Rink Fire: 133 साल पुराना, एशिया का सबसे बड़ा वुडन स्केटिंग रिंक; भयानक आग में राख हुआ मसूरी का 'द र‍िंक'

    यह भी पढ़ें - हल्द्वानी में दीपावली की रात दर्दनाक हादसा... टेंट हाउस में लगी भीषण आग, जिंदा जले तीन कर्मचारी