हल्द्वानी में देर रात बड़ी वारदात, मजदूर ने पैसे मागे तो दबंगों ने चाकू से गोद दिया सिर
हल्द्वानी के राजपुरा इलाके में दबंगों ने घर में घुसकर एक मजदूर के सिर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
जासं, हल्द्वानी : राजपुरा इलाके में दबंगो ने घर मे घुस कर एक मजदूर के सिर पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सारे वार सिर पर हुए हैं। घटना में एक और युवक घायल हुआ है। दोनों का बेस में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार राजपूरा के राजेन्द्र नगर निवासी रमेश आर्य बाजार में गल्ले की दुकान में नौकरी करता है। उसकी पत्नी रुई का कारोबार करने वाले एक स्थानीय युवक के वहाँ पहले काम करती थी। काम के पैसों को लेकर उनमें विवाद चल रहा था।रमेश ने बताया कि गुरुवार देर रात कारोबारी अपने साथियों के साथ घर आ पहुँचा। जिसके बाद दोनों पक्षो में बहस होने लगी। आरोप है कि रमेश के सिर पर छुरे से ताबड़तोड़ वार किए गए। जबकि इस बीच दूसरे पक्ष के युवक के सिर पर भी चोट लग गई। बवाल के दौरान घर में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। वहीँ सूचना पर भोटिया पड़ाव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस बीच रमेश व दूसरे युवक को बेस अस्पताल लाया गया। जहा रमेश के सिर पर दो और माथे पर एक जगह गहरे वार दिखे। वहीं दूसरा पक्ष तुरंत इलाज कराने के बाद तहरीर देने के लिए पहले कोतवाली फिर भोटिया पड़ाव चौकी पहुँच गया। फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुया। पुलिस ने मौके से लखनऊ नंबर की कार भी बरामद की है। संभवाना है की हमलावर उसी में सवार होकर आए थे। 19 हजार देने है
गंभीर रूप से घयाल रमेश ने बताया कि उसकी पत्नी ने रुई का काम करने वाले युवक के वहाँ लंबे समय तक काम किया। जिसकी 19 हजार मजदूरी बन रही है। बार-बार मागने के बावजूद उसे पैसे नही दिये। सिर्फ धमकाया गया। मेरे पापा को बहुत मारा
बाजार में नौकरी करने वाला रमेश राजेन्द्र नगर में किराए पर रहता है। बेस की एमरजेंसी में खड़ा उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। दस साल की मासूम बेटी बिलखते हुए पापा को बहुत मारा की रट लगाए हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।