Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा खरीद व अन्य कार्यो के लिएयूजर चार्जेज मद से खर्च होंगे 80 लाख रुपये

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Dec 2018 09:50 AM (IST)

    बीडी पाडे महिला और पुरुष अस्पताल और जीबी पंत रैमजे चिकित्सालय प्रबंध समिति ने दवाइयों की खरीद व अन्य कार्यो के लिए 80 लाख रुपये यूजर चार्जेज मद से खर्च करने का निर्णय लिया है।

    दवा खरीद व अन्य कार्यो के लिएयूजर चार्जेज मद से खर्च होंगे 80 लाख रुपये

    नैनीताल, जेएनएन : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए नई पहल की गई है। जिला मुख्यालय के बीडी पाडे महिला और पुरुष अस्पताल और जीबी पंत रैमजे चिकित्सालय प्रबंध समिति ने दवाइयों की खरीद व अन्य कार्यो के लिए 80 लाख रुपये यूजर चार्जेज मद से खर्च करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा डीएम ने महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए पर्याप्त दवाएं तथा विटामिन्स व आयरन टेबलेट मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जन औषधि केंद्र में दवा उपलब्ध होने के बाद भी बाजार से दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
    बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि समिति का उद्देश्य रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। उन्होंने यूजर चार्जेज मद से पर्याप्त मात्रा में जेनेरिक दवाएं खरीदने के निर्देश भी दिए। यदि बाहर से दवाएं लिखी जाएं तो ऐसी दवाएं हों, जो जन औषधि केंद्र में उपलब्ध हों। उन्होंने महिला व अन्य चिकित्सालयों में पोषणयुक्त भोजन की व्यवस्था करने व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने बीडी पाडे अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम व सफाई की समस्या उठाई और समिति सदस्यों से मौका मुआयना कर सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। डीएम ने चतुर्थ कर्मियों की नियुक्ति को लेकर डीजी हेल्थ से पत्राचार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में समिति सचिव डॉ. वीके पुनेड़ा, सदस्य मनोज जोशी व अरविंद पडियार, कंचन भंडारी, निदेशक डॉ. तारा आर्या, मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्य, सीएमओ डॉ. भारती राणा, अपर सीएमओ डॉ. रश्मि पंत आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : मुखानी चौराहे पर फ्लाइओवर का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, दो सप्‍ताह में जवाब दे सरकार