Uttarakhand Panchayat Chunav: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव 62 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, सियासी पारा हाई
नैनीताल में जिला पंचायत की 27 सीटों के लिए 62 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और डा. छवि कांडपाल भी मैदान में हैं। भाजपा नेताओं की मौजूदगी ने माहौल गरमा दिया है। टिकट न मिलने से नाराज़ नेता निर्दलीय उतर रहे हैं जिससे पार्टी की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। जिला पंचायत की 27 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। शुक्रवार को दूसरे दिन मानसूनी बारिश में भीगते प्रत्याशी व समर्थकों की माल रोड से जिला पंचायत तक पर खूब गहमागहमी रही। बारिश में भी समर्थकों का जोश हाई रहा।
कुल 62 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष बेला तोलिया ने रामणी आन सिंह सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जबकि इसी सीट से भाजपा नेता प्रमोद बोरा की पत्नी डा. छवि कांडपाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तक जिला पंचायत की सीटों के लिए 217 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा प्रत्याशियों ने भरा जोश
शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय के आसपास सुबह से देर सायं तक खासी गहमागहमी रही। फूलमालाओं से सजे प्रत्याशी व उनके समर्थकों के जोशी से सियासी तापमान खूब बढ़ा रहा। जिला पंचायत के आरओ डा. धीरज जोशी के अनुसार शुक्रवार को प्रमोद सिंह, दीपा चंदोला, आलम सिंह नगदली, अनीता बेलवाल, मदन सिंह, दिगंबर सिंह, विपिन सिंह, मीना देवी, जीशांत कुमार, शेखर चंद्र, सुंदर लाल, अनीता बिष्ट, बिमला तड़ागी, मयंक बिष्ट, शोभा देवी, बहादुर सिंह नगदली, योगेश कुमार आर्य, रेखा देवी।
पूर्णिमा बिष्ट, कृष्णा नंद कांडपाल, विजय लोहनी, रेखा, दीप सिंह बिष्ट, कमल गोस्वामी, उमा, धीरज कुमार, दीपक सिंह मेवाड़ी, गिरधर पनेरू, आशा गिरी, चंद्रप्रकाश, रविशंकर गोस्वामी, कृपाल सिंह रौतेला, तरुण कुमार शर्मा, सिमरन कौर, आरती, नेहा, हीना देवी, ईश्वरी लाल, जीवन पुजारी, आनंद सिंह, गंगा सिंह, शकीना, माया, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह नयाल, परवीण चंद्र पडलिया, सीमा गौनी, योगिता गोस्वामी, नंदकिशोर, लाल सिंह, गौरव सिंह बिष्ट, योगराज, छवि कांडपाल, जीवन सिंह बर्गली, किरन, अर्नब कम्बोज, अर्जुन सिंह, आरती, हेम चंद्र , बेला तोलिया व दीपा देवी ने नामांकन दाखिल किया।
बेला के नामांकन के पहुंचे दिग्गज
नैनीताल: भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल सहित अन्य भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी दिग्गज मौजूद रहे। इसमें विधायक सरिता आर्य, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ नेता महेश शर्मा, प्रमोद तोलिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे। उधर शहर की समीपवर्ती तलिया सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता लाल सिंह ने निर्दलीय नामांकन करा कर पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। अन्य सीटों पर भी नाराज नेताओं के नामांकन से पार्टी रणनीतिकार चिंतित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।