Smart Meter: उत्तराखंड में 6.55 लाख लोगों के घर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, फोन से कर सकेंगे रिचार्ज
उत्तराखंड में 6.55 लाख उपभोक्ताओं के घरों स्मार्ट मीटर में लगेंगे । ऊर्जा निगम ने कुमाऊं में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में सभी विद्युत उपकेंद्रों को स्मार्ट मीटर के लिए विकसित किया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता स्तर पर सर्वे शुरू किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद नए मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने प्रदेश में बिजली के पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। कुमाऊं में 6.55 लाख उपभोक्ताओं को नए मीटरों से जोड़ा जाना है। इसके लिए निगम ने अडानी समूह की कंपनी से अनुबंध किया है।
जारी है मीटर बदलने का कार्य
ऐसे काम करेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
मोबाइल एप से कर सकेंगे मीटर रीचार्ज
उपभोक्ता सर्वे में यह पूछा जाएगा
-
उपभोक्ता संख्या एवं वर्तमान मीटर संख्या -
उपभोक्ता का मोबाइल नंबर -
मीटर की वर्तमान रीडिंग -
बिजली के पुराने बिल
मीटर में लगाया जाएगा एयरटेल का सिम
सर्वे कर्मियों को बताएं सही मोबाइल नंब
र
इसे भी पढ़ें: खनिज परिवहन के वाहनों पर GPS लगाना अनिवार्य, अवैध खनन पर अंकुश को लेकर विभाग उठा रहा है सख्त कदम