सरकारी हॉस्पिटल में 207 जांच होंगी मुफ्त, सीएचसी का पैथोलॉजी से हुआ करार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 400 की ओपीडी रोजाना पंजीकृत की जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के ब्लड टेस्ट निशुल्क कराने के लिए हल्द्वानी की पैथोलॉजी चंदन डायग्नोसिस से करार किया है। पैथोलॉजी की तरफ से अस्पताल में स्टाफ तैनात किया गया है।
जागरण संवाददाता, सितारगंज : नगर स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को अब महंगी और सस्ती कुल 207 जांच के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसको लेकर अस्पताल का हल्द्वानी की पैथोलॉजी से फरार हो गया है। डॉक्टर की सलाह पर पैथोलॉजी में किडनी फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट और विटामिन की महंगी जांचे भी मुफ्त में की जाएंगी। मरीज को केवल आधार कार्ड, मोबाइल नंबर ही रजिस्टर्ड कराना पड़ेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 400 की ओपीडी रोजाना पंजीकृत की जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के ब्लड टेस्ट निशुल्क कराने के लिए हल्द्वानी की पैथोलॉजी चंदन डायग्नोसिस से करार किया है। पैथोलॉजी की तरफ से अस्पताल में स्टाफ तैनात किया गया है। जो अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का ब्लड टेस्ट करने के लिए सैंपल कलेक्ट करता है।
पैथोलॉजी के शोभित ने बताया कि 207 जांचें मुफ्त में की जा रही हैं। जिनमें महंगे टेस्ट भी शामिल किए गए हैं। पैथोलॉजी स्टाफ डॉक्टर की सलाह पर मरीज से केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेता है। सैंपल एकत्र करने के सात घंटे बाद ऑनलाइन रिपोर्ट सबमिट कर दी जाती है। ब्लड रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दो दिन बाद पैथोलॉजी लैब से मरीज को उपलब्ध करा दी जाती है। पिछले एक माह से उनकी टीम सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का ब्लड टेस्ट कर रही है। अब तक करीब 500 रोगियों का ब्लड टेस्ट मुफ्त में किया जा चुका है।
बाजार में टेस्ट के लिए देने पड़ते थे इतने रुपए
लिवर फंक्शन टेस्ट और किडनी टेस्ट के लिए पहले बाजार में मरीज को करीब 1300 रुपए देने पड़ रहे थे। विटामिन वी-वन व वी-12 के लिए रोगी को 2700 खर्च करने होते थे। सरकार की तरफ से निशुल्क ब्लड जांच शुरू होने के बाद इस तरह के महंगे टेस्ट को निशुल्क कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।