Move to Jagran APP

Janta Curfew : खौफ में बनाया त्योहार सा माहौल, बच्चे से लेकर बूढ़ों में दिखा गजब का उत्साह

जहां हर कोई खौफ में है। नोवल कोरोना वायरस की आहट से ही दहशत में है। जिस वायरस ने पूरी दुनिया को हिला दिया है जिसने पूरे भारत में भी पांव पसार दिए।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 23 Mar 2020 09:20 AM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 09:20 AM (IST)
Janta Curfew : खौफ में बनाया त्योहार सा माहौल, बच्चे से लेकर बूढ़ों में दिखा गजब का उत्साह
Janta Curfew : खौफ में बनाया त्योहार सा माहौल, बच्चे से लेकर बूढ़ों में दिखा गजब का उत्साह

हल्द्वानी, गणेश जोशी : जहां हर कोई खौफ में है। नोवल कोरोना वायरस की आहट से ही दहशत में है। जिस वायरस ने पूरी दुनिया को हिला दिया है, जिसने पूरे भारत में भी पांव पसार दिए। इस वैश्विक महामारी के मुहाने पर खड़े आम से खास व्यक्ति ने रविवार को पांच बजते ही थाली, शंख, घंटी जो मिले बजाना शुरू किया तो माहौल कुछ पल के लिए उत्सव सा बन गया। बिना त्योहार के चारों तरफ से बस छन-छन की आवाज ने किसी को उत्साहित कर दिया तो किसी को भावुक कर दिया।

loksabha election banner

थाली बजाने का फार्मूला हिट नही सुपरहिट

भागदौड़ भरी जिंदगी के अभ्यस्त हो चुके लोग जब अचानक अंजान बीमारी के आहट से भयभीत होकर घरों में दुबकने को मजबूर हुए तो छटपटाहट होना स्वाभाविक ही है। मनोवैज्ञानिक भी कहते हैं, घोर निराशाभरे दौर में मानसिक अशांति और डिप्रेशन तक का खतरा बढऩे लगता है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी का घरों की छत से थाली बजाने का फार्मूला हिट ही नहीं, बल्कि सुपरहिट हो गया। कुछ लोगों को लगने लगा था कि 21वीं सदी के इस युग में अजीब तरह की हरकत तो नहीं है यह, जबकि इसे लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ. युवराज पंत कहते हैं, दिन भर की खामोशी और घर में ही कैद रहने से होने वाली बोरियत से आपको इस तरह की गतिविधियां सुकून देती हैं। उत्साह का संचार करती हैं। माहौल को थोड़ा हल्का करती हैं जो मानसिक सेहत के लिए भी बेहद जरूरी मानी जाती हैं।

बच्चों की तरफ हाथ हिलाया और भावुक हो गई

सीएमओ डॉ. भारती राणा कहती हैं, बस, हर समय कानों में कोरोना-कोरोना ही गूंज रहा था। जब मैं मोतीनगर प्रिशक्षण केंद्र से लौट रही थी तो छोटे-छोटे बच्चे भी हमारे लिए थाली बजा रहे थे। यह बहुत अच्छा भी लगा। मैंने उन बच्चों की तरफ हाथ हिलाया और भावुक हो गई। वहीं, इस इवेंट को सोशल मीडिया ने भी हाथों हाथ लिया। पूजा भोला लिखती हैं, गजब, दहशत में भी सकारात्मकता।

ब्लॉगर अशोक पांडे ने कहा, गंद मचनी शुरू

नवनीत सिंह राणा फेसबुक पर अपने बच्चों के बैंड बजाते हुए फोटो शेयर कर लिखते हैं, कोरोना तू देख ले, इंडिया में तेरी बैंड बजा देंगे। लेकिन प्रसिद्ध साहित्यकार व ब्लॉगर अशोक पांडे इसकी आलोचना करने से नहीं चूके, उनका फेसबुक पोस्ट है, आठ घंटे की खामोशी के बाद शुरू हो गई गंद मचनी। बधाई, आर्यर्वितयों, इस क्षण को मरने के दिन तक याद रखना।

यह भी पढ़ें : ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर लोगों ने कोरोना योद्धाओं का जताया आभार

यह भी पढ़ें : स्क्रीनिंग के लिए भटकते रहे ब्राजील के युवा, दुबई से लौटे पिथौरागढ़ के लोग खुद ही पहुंचे एसटीएच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.