Move to Jagran APP

three year of uttarakhand bjp government : कांग्रेस के पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा-भाजपा सरकार के तीन साल, जनता बेहाल

बीजेपी सरकार प्रदेश में तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है। इसको लेकर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने सरकार पर हमला बोला है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 03:26 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 03:26 PM (IST)
three year of uttarakhand bjp government : कांग्रेस के पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा-भाजपा सरकार के तीन साल, जनता बेहाल
three year of uttarakhand bjp government : कांग्रेस के पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा-भाजपा सरकार के तीन साल, जनता बेहाल

रुद्रपुर, जेएनएन : बीजेपी सरकार प्रदेश में तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है। इसको लेकर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल बेमिसाल नहीं बल्कि जनता को बेहाल करने वाले रहे हैं। अपनी खोखली उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के प्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए कि प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और भ्रष्टाचार के कारण कराह रही है।

loksabha election banner

गन्ना किसानों के भुगतान वर्षों बाद भी लंबित

बुधवार को पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी पर खूब बरसे। कहा कि भाजपा के राज में किसान की हालत बद से बदतर हो चली है। कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों का ऋण माफ़ नहीं किया गया। गन्ना किसानों के भुगतान वर्षों बाद भी लंबित हैं। कृषि विकास दर घट कर दो प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। इसके बावजूद पार्टी विकास कार्य होने का ढिंढाेरा पीट रही है। युवाओं को भ्रमित कर उनके वोट लेने वाली भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी दर भारत के इतिहास में सबसे भयावह दौर में पहुंच चुकी है। पलायन जारी है।

एनएच 74 घोटाले को लेकर भी किया तंज

नोटबंदी और मंदी के कारण उद्योग व व्यापार मंद पड़ने के चलते हजारों लोगो को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। जीरो टोलरेंस का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हुआ है। जिले के बीजेपी पार्टी के बड़े नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। एनएच 74 घोटाले में पार्टी के एक नेता 10 करोड़ रूपये एंठने की फिराक में थे। आरोप लगाया है कि एसआइटी टीम भी जांच के दौरान खूब मुनाफा कमाया है। घोटाले में जेल गए अधिकारियों को इसी सरकार ने बहाल किया।

भ्रष्‍टाचार पर सरकार को घेरा

प्रदेश में एनआरएचएम घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, सिडकुल घोटाला इस सरकार की असल मंशा साबित करते हैं। प्रदेश में ट्रांसफर को अवैध कमाई का जरिया बना दिया गया है। बौर जलाशय के उच्चीकरण में भी करोड़ों का गोलमाल किया गया है । फारेस्ट गार्ड भरती घोटाला प्रदेश में हावी नक़ल माफिया तीन साल में लोकायुक्त न बन पाना यह दिखाता है कि इस सरकार की कथनी और करनी बिलकुल अलग है।

प्रदेश में बढ़ अपराध, शराब सस्‍ती

अपराध बढ़ रहे हैं जिसपर अंकुश नहीं लग रहा। प्रदेश में शराब सस्ती की गयी और मोबाइल वैन चला कर घर-घर शराब पहुचाने का प्रबंध किया गया। रोडवेज किराये तथा बिजली और पानी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि कर गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। सबसे बड़ी विडंबना तो स्वास्थ्य विभाग सीएम देख राहे हैं। पिछले साल स्वास्थ्य क्षेत्र में 2200 करोड़ का बजट होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं में रत्ती भर भी सुधार नहीं हुआ है।

यह भी पढें : जिला योजना समिति के गठन के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद मैदान में 38 प्रत्याशी

यह भी पढ़ें :  उत्‍तराखंड भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के बेटे ने साईं बाबा को पहनाया मास्‍क, बोले-जागरूक होंगे लोग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.