Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है डेंगू मच्छर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू के फैलने की संभावना ज्य

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Sep 2017 06:21 PM (IST)
    साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है डेंगू मच्छर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू के फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। सजगता और जानकारी से ही इन खतरनाक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कैसे फैलती हैं बरसाती बीमारियां और इनसे बचाव के लिए क्या होने चाहिए उपाय सहित कई बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए रविवार को दैनिक जागरण के हैलो डॉक्टर कार्यक्रम में कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सुयाल मौजूद रहे। उन्होंने फोन के जरिये लोगों के सवालों का जवाब देते हुए डेंगू सहित अन्य बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. सुयाल ने बताया कि खाली टायर, कूलर सहित उन जगहों पर डेंगू पनपता है, जहां साफ और ठहरा हुआ पानी होता है। गंदे या चलते पानी में ये मच्छर अंडे नहीं देते। इसलिए इससे बचाव का बड़ा तरीका यह है कि अपने घरों के आसपास पानी को एकत्र न होने दें। इसके अलावा मच्छरदानी, मच्छरों के बचाव वाले लोशन और क्वायल के इस्तेमाल के अलावा फुल कपड़े पहनने चाहिए। कूलर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो उसके पानी को समय-समय पर बदलते रहें। डेंगू का मच्छर काटने पर तेज बुखार आने के साथ बदन में असहनीय दर्द होता है। बेहतर है कि अगर किसी में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो लापरवाही किए बगैर उसे अच्छे चिकित्सक के पास ले जाकर जांच करानी चाहिए।

    ---------------------------

    ज्यादा ऊंचाई और दूर तक नहीं जा पाता डेंगू मच्छर

    चिकित्सक डॉ. अमित सुयाल ने बताया कि डेंगू मच्छर घुटनों के ऊपर और ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते। कभी किसी वाहनों पर बैठ जाने से ये मच्छर पर्वतीय इलाकों में भी पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर पहली बार इन मच्छरों के काटने से रोगी को ज्यादा तकलीफ नहीं होती। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता इससे बचाव कर लेती है, लेकिन ऐसे मच्छर के दोबारा काटने पर यह डेंगू पूरी ताकत के साथ फैलता है।

    --------------------------

    वर्ष 2020 तक डेंगू की कारगर दवा आने की संभावना

    चिकित्सक डॉ. अमित सुयाल ने बताया कि डेंगू की वैक्सीन तैयार हो चुकी है। इसकी शुरुआती जांच के चरण पूरे हो चुके हैं। हालंाकि यह दवा अभी बाजार में नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2020 में डेंगू की असरकारी वैक्सीन आ जाएगी

    ----------------------

    इन लोगों ने पूछे सवाल

    रानीखेत से लीला तिवारी, अल्मोड़ा से दिलीप सिंह, गदरपुर से दिनेश सिंह, हल्द्वानी से पंकज पाठक, रुचि सिंह, दीपिका, रूद्रपुर से रामगोपाल सिंह, रामपुर रोड हल्द्वानी से दीपा।