एक गाड़ी धोने में 150 लीटर पानी का इस्तेमाल
अंकुर शर्मा, हल्द्वानी एक गाड़ी की सफाई में 110 से 150 लीटर पतक ानी की जरूरत होती है। मानकों के अन ...और पढ़ें

अंकुर शर्मा, हल्द्वानी
एक गाड़ी की सफाई में 110 से 150 लीटर पतक ानी की जरूरत होती है। मानकों के अनुसार इतना ही पानी ग्रामीण क्षेत्रों में दो व शहरी इलाके में एक व्यक्ति की जरूरत पूरी कर सकता है। शहर में खुले सर्विस सेंटरों में रोजाना हजारों लीटर पानी धुलाई में बर्बाद जाता है।
जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार वाशिंग व सर्विस सेंटर में जेट मशीन से पानी सप्लाई किया जाता है। इसमें गाड़ी की धुलाई के साथ पानी बर्बाद भी होता है। इस तरह एक गाड़ी की धुलाई में 110 से 150 लीटर पानी इस्तेमाल होता है। वहीं सरकारी मानकों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में एक व्यक्ति को 70 लीटर व शहरी क्षेत्रों में 150 लीटर पानी की रोजाना जरूरत होती हे। शहर में बाइक, कार के शोरूम व सर्विस सेंटरों की संख्या काफी है। इन सेंटरों पर गाड़ी की धुलाई का काम होता है। यदि हर सर्विस सेंटर पर रोजाना एक-एक गाड़ी की भी धुलाई हुई तो करीब 1320-1800 लीटर पानी की खपत होगी। इतने पानी में शहर में 12 व गांव में 24 व्यक्तियों की पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
==================
एक गाड़ी की सफाई में 110-150 लीटर पानी की जरूरत होती है। अगर बाल्टी से कपड़े से सफाई की जाए तो बात अलग है।
-संतोष उपाध्याय, ईई जल संस्थान, हल्द्वानी
==================
निर्माण में नहीं होगा पानी का इस्तेमाल
हल्द्वानी : जल संस्थान के ईई ने बताया कि एक अप्रैल से 30 जून तक भवनों के निर्माण में पानी के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी है। निर्माणकर्ता पानी का टैंकर भी मंगाकर निर्माण में पानी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वैसे भी जल संस्थान टैंकर में शुद्ध पेयजल देता है। गर्मी में पानी का किसी भी तरह का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।