ओखलकांडा खनस्यू बनी नैनीताल की नई तहसील
संवाद सहयोगी, भीमताल : नैनीताल जनपद में ओखलकांडा खनस्यू नाम से नौवीं तहसील अस्तित्व में आ गई है। लेट ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, भीमताल : नैनीताल जनपद में ओखलकांडा खनस्यू नाम से नौवीं तहसील अस्तित्व में आ गई है। लेटीबुंगा में मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा करने के बाद इसका शासनादेश जारी हो चुका है। शुक्रवार को राजस्व सचिव डीएस गब्र्याल ने इस बाबत शासनादेश जारी किया।
इसके तहत धारी तहसील से 57 ग्रामसभा अलग होकर ओखलकांडा खनस्यू में सम्मलित होंगी। मुख्यालय खनस्यू में होगा। इस संबंध में डीएम नैनीताल को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है। नैनीताल जनपद में वर्तमान में नैनीताल, धारी, बेतालघाट, कोश्याकुटौली, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुंआ व हल्द्वानी समेत कुल आठ तहसील हैं। इधर, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने कहा कि धारी तहसील दूर होने के कारण ओखलकांडा क्षेत्र के कई ग्रामीण एक दिन में तहसील का काम करवाकर वापस नहीं लौट पाते थे। ओखलकांडा तहसील की मांग कई समय से लंबित थी।
---
ये ग्राम सभाएं होंगी नई तहसील का हिस्सा
क्वैराला, गलनी, टीमर, कालाआगर, चमोली, बडौन, रेखाकोट, प्यूरा, झड़गाव तल्ला, झड़गाव मल्ला, गरगरी तल्ली, झड़गांव मल्ली, आम, ककोड़, कौंता, सालाओड़, पटरानी, हैड़ाखान, ढुंगरीचक बबरवाड़, अमजड़, टकूरा, करैयल, रैकुना, खनस्यू, बगौर, रमैलागांव, सुरंग, सुई, ताड़ा, सलकयार, अद्यौड़ा, कुंडल, सलकवार, डूंगरी, पदमपुर, सुवाकोट पोखरी, तुषराड़, देवली, भद्रकोट,पंश्या, पुटपड़ी, कौडार, कोटली, बनपोखरा, पोखरी तल्ली, पोखरी मल्ली, डालकन्या, हत्यारीताल, मजेठी, मटेला, ल्वारडोबा, पोखरौचक सैडयूला, गौनियारो, पैटना ओखलकांडा मल्ला, ओखलकाड़ा तल्ला व जमराड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।