फर्जी सिम मामले में तीन को नोटिस
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एक माह पूर्व एक्टीवेटेड सिम पकड़े जाने वाले तीन दुकानदारों को नोटिस भ
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एक माह पूर्व एक्टीवेटेड सिम पकड़े जाने वाले तीन दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। दो दिन में दुकानदारों ने कागजात नहीं सौंपे दे पुलिस रिमाइंडर भेजेगी।
एक माह पूर्व एसएसआई इंदर सिंह राणा के नेतृत्व में एसओजी, मंगलपड़ाव चौकी और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से बरेली रोड में अब्दुल्ला बिल्डिंग के समीप रितु कोहली पत्नी संजय कोहली की दुकान में छापा मारकर एयरटेल के 630 एक्टीवेटेड सिम बरामद किए थे। इसके अलावा रेलवे बाजार में विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार व उजाला नगर में आशिक कम्यूनिकेशन के स्वामी शाने आलम पुत्र अकबर अली के पास से एअरटेल, यूनीनोर एवं डोकोमो के 48 एक्टीवेटेड सिम बरामद किए थे।
पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई सुभाष टम्टा को सौंप दी थी। एसआई ने बताया कि तीनों दुकानदारों से असली दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके अलावा 92सीआरपीसी के तहत नोटिस भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन में कागजात नहीं मिले तो दोबारा नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।