Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा हिसा छोड़ लोकतांत्रिक तरीके से करें विरोध: चंद्रशेखर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 06:41 PM (IST)

    भीम आर्मी संगठन के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं को कानून हाथ में नहीं ले ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवा हिसा छोड़ लोकतांत्रिक तरीके से करें विरोध: चंद्रशेखर

    जागरण संवाददाता, रुड़की: भीम आर्मी संगठन के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करें। सार्वजनिक या किसी की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। संगठन में बदलाव करते हुए महक सिंह को एक बार फिर से भीम आर्मी की कमान दी गई है, जबकि अनिल ओजस्वी को आजाद समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को रामपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा है। संगठन को अब धीरे-धीरे विस्तार दिया जा रहा है। अब हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव में भी संगठन की भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके चलते भीम आर्मी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी महक सिंह एवं अनिल ओजस्वी को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों ही संगठन का विस्तार करते हुए इसे मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन, एसपी सिंह, भूरा प्रधान आदि मौजूद रहे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार ने दो साल तक युवाओं के साथ छल किया। जब दो साल के अंदर कोरोना काल के दौरान चुनाव हुए, स्कूल खुले तो भर्ती को क्यों रोका गया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और नौजवानों के भविष्य साथ जो खिलवाड़ हुआ है, उनका संगठन भी इस मामले में बड़ा आंदोलन करेगा। भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल सिदे के संगठन छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें सर का ताज बनाया था, लेकिन उनको भारतीय जनता पार्टी अच्छी लग रही है।