पैर फिसलने से गंगनहर में गिरा युवक, लापता
वैकल्पिक जल ऊर्जा केंद्र में रिसर्च करने वाला एक युवक पैर फिसलने से गंगनहर में जा गिरा। इससे बाद से वह लापता है।
रुड़की, [जेएनएन]: वैकल्पिक जल ऊर्जा केंद्र में रिसर्च करने वाला एक युवक पैर फिसलने से गंगनहर में जा गिरा। इससे बाद से वह लापता है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से सीपरी बाजार झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला शोभित श्रीवास्ताव (30 वर्ष) केंद्र में रिसर्च कर रहा था। वर्तमान में वह कोटले भवन आइआइटी में रह रहा था। बताया जाता है कि गत रात वह खाना खाने के बाद तीन दोस्तों के साथ टहलने को निकला।
यह भी पढ़ें: कोसी नदी में डूबने से एक फौजी की मौत
इस दौरान तीनों साथी गंगनहर के किनारे बैठ गए। तभी शोभित का पैर फिसला और नहर में जा गिरा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर गई और शोभित की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।