अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
मुजफ्फरनगर की ओर से मंगलौर की तरफ बाइक पर आ रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
रुड़की, जेएनएन। मुजफ्फरनगर की ओर से मंगलौर की तरफ बाइक पर आ रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रुड़की के ग्राम खंजरपुर निवासी अमृत सिंह (30 वर्ष) अपने साथी अमित कुमार निवासी मानकपुर के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर की ओर से लौट रहा था। जैसे ही वे मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेरी के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, एक की मौत; 17 घायल
हादसे में अमृत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रुड़की सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।