Haridwar Crime: जलालपुर में युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला, ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ा
रुड़की के जलालपुर गांव में एक युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला किया गया उसकी बाइक भी तोड़ दी गई। ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंपा । जानकारी के मुताबिक कबूतर चोरी के विवाद में युवक से रंजिश थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विस्तार से नीचे पढ़ें पूरी खबर ।

जागरण संवाददाता, रुड़की। जलालपुर गांव में एक युवक को घेरकर उस पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपित हमलावरों ने उसकी बाइक में भी तोडफोड़ कर दी। गांव के ही युवक के साथ रंजिश के चलते यह हमला हुआ।
ग्रामीणों ने मौके से एक आरोपित को धारदार हथियार के साथ मौके पर दबोच लिया। जबकि अन्य आरोपित वहां से फरार हो गये। पकड़े गये आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी इरफान के कबूतर गांव के एक युवक ने चोरी कर लिया था। युवक ने इसकी शिकायत पूर्व में पुलिस से की थी। इसके बाद से युवक उससे रंजिश रखता है। इरफान के मुताबिक शनिवार को वह बाइक लेकर किसी काम से घर से निकला था।
इसी दौरान गांव के युवक ने अपने साथियाें के साथ युवक को घेर लिया। युवक धारदार हथियार और लोहे की रॉड से लैस होकर आये थे। इन्होंने आते ही इरफान से गाली गलौज कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी बाइक पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला तूल पकड़ा देख इरफान ने शोर मचा दिया।
शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख आरेापित हमलावर वहां से धमकी देकर फरार होने लगे। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। पकड़ा गया युवक हरिद्वार का है। वह शहर के एक कॉलेज में पढ़ाई करता है।
जलालपुर निवासी युवक ने इसके के अलावा अन्य युवकों को इरफान पर हमला करने के लिए बुलाया था। आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस पकड़े गये आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं इरफान ने पुलिस को तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।