खुदकुशी करने पहुंचे युवक ने की वीडियो कॉल, पुलिस ने बचाई जान; पिता ने बताया- कॉल के दौरान दिख रही थी काली-सफेद टाइल्स
देहरादून के एक युवक ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी से वीडियो कॉल कर आत्महत्या की सूचना दी। परिवार ने पुलिस को सूचित किया। हरकी पैड़ी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गंगा में कूदने से पहले ढूंढ निकाला और उसे चौकी ले गए। काउंसलिंग के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। खुदकुशी करने हरिद्वार पहुंचे देहरादून के एक युवक ने हरकी पैड़ी से अपने स्वजनों को वीडियो कॉल की और उन्हें अपना इरादा बताया। बेटे को मौत के मुहाने पर खड़ा देख स्वजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस से मदद मांगी।
पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलती ही हरकी पैड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी युवक की तलाश में जुट गए। एक टीम ने गंगा में कूदने से पहले युवक को ढूंढ लिया और समझाकर पुलिस चौकी ले आए। बाद में काउंसलिंग कर उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। स्वजनों ने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर देहरादून के एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उनके बेटे ने हरिद्वार से वीडियो कॉल की है। जिसमें वह गंगा में कूदकर जान देने की बात कह रहा है। पिता ने यह भी बताया कि वीडियो कॉल में उनके बेटे के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और मां गंगा दिख रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर यह जानकारी दी। जिसके बाद शहर कोतवाल रितेश शाह के निर्देश पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम को लेकर युवक की तलाश में जुट गए।
हरकी पैड़ी मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात अपर उपनिरीक्षक हरि प्रसाद ने युवक को मालवीय घाट से ढूंढ लिया और समझा बुझाकर हरकी पैड़ी चौकी ले आए। कुछ देर बाद देहरादून से स्वजन भी हरिद्वार पहुंच गए।
पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करते हुए जीवन में कभी भी खुदकुशी जैसा कदम न उठाने के लिए प्रेरित किया और स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
स्वजनों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल व एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया।
यह भी पढ़ें- Haridwar: हाथ को टेप से बांधकर गंगनहर में कूदे प्रेमी-प्रेमिका, देखते ही एक युवक ने लगा दी छलांग, फिर....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।