ज्वालापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ज्वालापुर क्षेत्र के रानीपुर मोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पीएम के लिए रखवा दिया है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: ज्वालापुर क्षेत्र के रानीपुर मोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पीएम के लिए रखवा दिया है। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली के रानीपुर मोड पर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली। जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक की पहचान गौरव पुत्र जयभगवान निवासी गंगानगर कालोनी ज्वालापुर के रूप में हुई।
पढ़ें:-हरिद्वार सत्संग में आई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। एसआई पूरण सिंह ने बताया कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।