रुड़की में मोबाइल के लेनदेन में सनसनीखेज घटना, युवक को अधमरा कर खेत में फेंका
रुड़की के नगला इमरती में मोबाइल के लेनदेन को लेकर नौशाद नामक युवक को कुछ लोगों ने घर से बुलाकर बुरी तरह पीटा और उसे खेत में अधमरा छोड़ दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। नगला इमरती में मोबाइल के लेनदेन को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर जमकर पीटा। युवक को अधमरा हालत में खेत में फेंक कर आरोपित फरार हो गये। स्वजन ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती निवासी नौशाद ने गांव के युवक से मोबाइल खरीदा था। किसी बात को लेकर मोबाइल वापस करने की नौबत आ गई। नौशाद ने मंगलवार को मोबाइल वापस करने और अपने रुपये वापस दिये जाने की मांग की। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने शाम के समय उसे घर मोबाइल लेकर आने के लिए कहा।
इन्होंने युवक को खेत के पास मोबाइल लेकर आने के लिए कहा। जब युवक वहां पर मोबाइल लेकर पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। उसके विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। जिसमें युवक बुरी तरह से अचेत हो गया।
इसके बाद युवक को अधमरा हालत में खेत में फेंक कर आरोपित वहां से फरार हो गये। कुछ देर बाद गांव का कोई युवक वहां से निकला तो उसने नौशाद को अचेत हालत में खेत में पड़ा देख इसकी सूचना उसके स्वजन को दी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में रुड़की के एक अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। इस बावत नौशाद के स्वजन ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।