Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: 250 करोड़ की लागत से बनेगा Patanjali Gurukulam, छह जनवरी को राजनाथ सिंह करेंगे शिलान्यास; बाबा रामदेव ने दी जानकारी

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 02:41 PM (IST)

    पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास समारोह छह जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बात की जानकारी योग गुरु बाबा रामदेव ने दी। उन्होंने बताया कि करीब 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले गुरुकुलम का उद्घाटन अगली रामनवमी पर होगा। शिलान्यास समारोह को लेकर बाबा राम देव लोगों को निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं।

    Hero Image
    योग गुरु बाबा रामदेव ने की प्रेस वार्ता

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि 6 जनवरी को पतंजलि गुरुकुलम शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि करीब 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले गुरुकुलम का उद्घाटन अगली रामनवमी पर होगा। इस गुरुकुल तथा भविष्य में आचार्यकुलम के विस्तार के लिए ढाई सौ करोड़ की प्रस्तावित लागत के साथ इस शिक्षा क्रांति के प्रथम चरण के रूप में गुरुकुल के नवीन परिसर के निर्माण की योजना है।

    ये लोग भी कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित

    बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही अशोक चौहान चेयरमैन एमटी ग्रुप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा शहर विधायक मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी उपस्थित रहेंगे।

    कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण

    इसके लिए बाबा राम देव क्षेत्र के गांव खेड़ली, रोहालकी, बोंगला व बहादराबाद में मोजिज लोगों को निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। मंगलवार को बाबा रामदेव बहदराबाद में सुशील चौहान व बसंत चौहान के आवास पर पधारे और उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया।

    इस अवसर पर बसंत सिंह चौहान, दीपांकर चौहान, शैलेन्द्र चौहान, नीरज चौहान, संगीत चौहान, ठाकुर सुशील चौहान, चंदन सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- 

    Uttarakhand: साल बदला फिर भी अटकी रही उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों की उम्मीदें, DA की मांग खिसकी आगे; बड़ी मांगें पूरी

    comedy show banner
    comedy show banner