Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में एनेस्थीसिया की ओवरडोज से कंपनी कर्मचारी की मौत का आरोप, अस्पताल में हंगामा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:48 PM (IST)

    हरिद्वार में एक कंपनी कर्मचारी चंद शर्मा की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा हो गया। परिजनों ने डॉक्टर पर एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज देने का आरोप लगाया है। शर्मा का पहले एक दुर्घटना में हाथ फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दे दी जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    डॉक्टर पर एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज देने का आरोप। प्रतीकात्‍मक

    जासं, हरिद्वार। कंपनी कर्मचारी की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा हो गया। डॉक्टर पर एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज देने का आरोप लगाया गया है।

    सिडकुल की एक नामचीन कंपनी में कार्यरत चंद शर्मा का एक महीने पहले एक्सीडेंट हुआ था। हाथ में फ्रैक्चर आने पर मध्य हरिद्वार के प्राइवेट अस्पताल में उनका ऑपरेशन कराया गया था।

    आरोप है कि अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने दो दिन पहले दूसरा ऑपरेशन न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित अपने अस्पताल में किया। चंद शर्मा को एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज दे दी गई। जिससे ऑपरेशन के बाद भी उन्हें होश नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने स्वजनों पर मरीज को ले जाने का दबाव बनाया और शुक्रवार देर शाम उन्हें कनखल के एक धर्मार्थ अस्पताल भेज दिया गया। जहां देर रात चंद शर्मा की मौत हो गई।

    जानकारी मिलने पर कर्मचारी एक बस में सवार होकर न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस मौके पर आ गई है और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास चल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner