Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime: खेत में मिला महिला का शव, रुपयों के लेनदेन के विवाद में की हत्या

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:57 PM (IST)

    लक्सर में एक महिला का शव खेत से बरामद हुआ है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतका सरोज न्यू शिवपुरी की निवासी थी और उसके गले पर निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के पैसों के लेनदेन के मामले से जुड़े एक व्यक्ति के लापता होने से संदेह गहराया है।

    Hero Image
    खेत से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका. Concept Photo

    संवाद सूत्र, जागरण, लक्सर। रुपयों के लेनदेन के विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव संत नगर कालोनी के बाहर खेत में मिला। मृतका के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर कोतवाली पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह संत नगर कालोनी में टहलने निकले स्थानीय लोगों को एक महिला का शव खेत में पड़ा दिखाई दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की पहचान न्यू शिवपुरी कालोनी निवासी सरोज देवी (47) के रूप में हुई।

    शव की स्थिति देख प्रथमदृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतका के पुत्र अमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां ने संत नगर कालोनी निवासी जसवीर को रुपये उधार दिए थे, जिन्हें लौटाने में वह आनाकानी कर रहा था। सरोज लगातार जसवीर पर रुपये वापस करने का दबाव बना रही थीं।

    इस बीच शनिवार दोपहर करीब तीन बजे जसवीर उनके घर पहुंचा और यह कहकर सरोज को साथ ले गया कि रुपये लौटाने जा रहा है। इसके बाद सरोज घर नहीं लौटीं। देर शाम तक उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो स्वजन ने सरोज के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। स्वजन जसवीर के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। पुलिस ने अमित की शिकायत के आधार पर जसवीर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

    पुराना परिचित है आरोपित

    पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सरोज और जसवीर लंबे समय से एक-दूसरे से परिचित थे। जसवीर का उनके घर पर नियमित आना-जाना था और दोनों के बीच वित्तीय लेनदेन भी था। आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद का निवासी बताया जा रहा है और लक्सर की संत नगर कालोनी में भी उसका एक मकान है।