हरिद्वार में शर्मनाक घटना, पहले की महिला से छेड़छाड़; विरोध किया तो सरेआम फाड़ दिए कपड़े
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक महिला ने शैंकी नामक युवक पर छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार 19 मई 2025 को जब वह आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी तब युवक ने उसका रास्ता रोककर अभद्रता की और विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर रास्ता रोककर अभद्रता करने, कपड़े फाड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट की मदद से पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम हेतमपुर आन्नेकी निवासी महिला ने न्यायालय में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 19 मई 2025 की सुबह वह अपने घर से आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी। महादेवपुरम मुख्य सड़क पर पहुंची, तभी शैंकी निवासी मनिहारान, रामपुर जिला सहारनपुर हाल निवासी हेतमपुर ने रास्ता रोक लिया। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
विरोध करने पर उसने महिला के कपड़े फाड़ दिए और धमकी दी कि उसके साथ न गई तो अंजाम बुरा होगा। शोर मचाने पर कुछ लोग आए और उसे छुड़ाया। आरोपित ने उसके कंधे पर काट लिया और भागते वक्त जान से मारने की धमकी दी।
आरोपित ने यह भी कहा कि वह जज के पास काम करता है और उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। पीड़िता ने घटना के बाद सरकारी अस्पताल हरिद्वार में मेडिकल कराया और उसी दिन कोर्ट चौकी रोशनाबाद में एक तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।