हरिद्वार में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड: तीसरी शादी के लिए पत्नी ने रचा खूनी खेल, प्रेमी से कराई पति की हत्या
Haridwar Crime हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या का पर्दाफाश हुआ। पुलिस के अनुसार प्रदीप की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची। रीना और प्रदीप की यह दूसरी शादी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सलेक ने प्रदीप का गला घोंटकर हत्या की थी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में ई रिक्शा चालक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने रची थी। ई रिक्शा चालक से उसकी दूसरी शादी थी। प्रेमी के हाथों पति की हत्या के बाद दोनों ने तीजे की रस्म पूरी होते ही भाग कर शादी करने की तैयारी भी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि तीन दिन पहले पथरी क्षेत्र के किशनपुर गांव में अंबूवाला निवासी ई रिक्शा चालक प्रदीप का शव बरामद हुआ था। प्रदीप के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
हर एंगल पर छानबीन
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने अपने टीम के साथ मिलकर हर एंगल पर छानबीन की। सामने आया कि प्रदीप की पत्नी रीना ने अपने पहले पति की बीमारी के कारण मौत के बाद 10 साल पहले प्रदीप से दूसरी शादी की थी।
यह भी पता चला कि उसका गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह भी पता चला की घटना के दिन से सलेक का मोबाइल नंबर बंद है और वह घर से गायब है।
तब पुलिस टीम ने प्रदीप की पत्नी रीना से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग व षड़यंत्र रचकर सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। मुखबिर की मदद से पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि सलेक निशादेही पर गला घोंटकर हत्या करने में इस्तेमाल हुआ साफा (गमछा) बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।