Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच युवकों ने चंडीगढ़ से ऋषिकेश संचालित बस के देर से चलने पर किया विवाद, चालक परिचालक का रॉड से फोड़ा सिर; तोड़े शीशे

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 12:36 PM (IST)

    चंडीगढ़ से ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली हरिद्वार डिपो की बस के चालक और परिचालकों के साथ पांच युवकों का विवाद हो गया। विवाद के बढ़ने पर इन युवकों ने चालक परिचालक के सिर पर रोड से हमला कर इन्हें घायल कर दिया और बस के शीशे भी फोड़ दिए गए। घटना को लेकर पुलिस में शिकायत पत्र दिया गया है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ से ऋषिकेश संचालित एक बस के देर से चलने पर पांच युवकों ने चालक और कंडक्टर का सिर फोड़ा

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। चंडीगढ़ से ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली हरिद्वार डिपो की बस के चालक और परिचालकों के साथ पांच युवकों का विवाद हो गया। विवाद के बढ़ने पर इन युवकों ने चालक परिचालक के सिर पर रोड से हमला कर इन्हें घायल कर दिया और बस के शीशे भी फोड़ दिए गए। घटना को लेकर पुलिस में शिकायत पत्र दिया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पुलिस को दिए शिकायत पत्र में परिवहन निगम की बस के परिचालक संदीप कुमार ने बताया कि रविवार की  सुबह करीब 3:30 बजे वह बस के साथ ऋषिकेश बस अड्डा पहुंचे थे। इस बीच हरिद्वार जाने के लिए पांच युवक बस में आए। परिचालक ने इन युवकों को बताया कि वह लंबे सफर से आए हैं। करीब 15 मिनट के बाद बस हरिद्वार जाएगी और वह चाय पीने चले गए।

    पांच युवकों ने बस के देर से चलने पर किया विवाद

    जब वह चाय पीकर बस में पहुंचे तो वहां पहले से बैठे इन पांच युवकों ने यह कहकर विवाद शुरू कर दिया कि तुमने बहुत देर कर दी। विवाद के बीच इन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वही पास में रखे रॉड से संदीप के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया। चालक सुनील कुमार सेन बचाने के लिए आया तो उसके सिर पर भी रॉड से हमला किया गया। इन युवकों ने बस के आगे के दोनों शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। चालक परिचालक के घायल होने के कारण बस आगे रवाना नहीं हो पाई।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें - भीमताल: आस्था और एडवेंचर का अद्भुत संगम है कर्कोटक ट्रैक, चुनौतियों से भरा है मंदिर तक पहुंचने का तीन किमी तक का यह सफर

    यह भी पढ़ें - दून में त्योहारों व छुट्टियों के चलते पर्यटकों की उमड़ी भीड़ से सड़कों पर जाम, घंटों रुकी रही गाड़ियां; पुलिस बेपरवाह

    comedy show banner
    comedy show banner