उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बेटे की ऑडियो क्लिप वायरल, ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र रावत की एक महिला से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीरेंद्र रावत ने इसे राजनीतिक साजिश और ब्लैकमेलिंग बताते हुए अपना राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। ज्वालापुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जासं, हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे और हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र रावत की एक महिला से बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज इस मुकदमे में वीरेंद्र रावत ने राजनीतिक साजिश और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।
वीरेंद्र रावत का कहना है कि पूर्व नियोजित राजनीतिक मंशा के तहत उनका राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।