Chardham Yatra सीजन से पहले वीआईपी मूवमेंट से खुली तैयारियों की पोल, आए दिन लग रहा लंबा जाम; जनता त्राहिमाम
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले वीआईपी आगमन ने हरिद्वार में तैयारियों की कलई खोल दी है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग जाम से परेशान हैं। बैसाखी स्नान पर्व और वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था चरमरा गई। चारधाम यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने से ट्रैफिक नियंत्रण एक बड़ी चुनौती होगी। प्रशासन को जल्द ही ठोस कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Traffic: प्रदेश में 30 अप्रैल से शुरू हो रहे चारधाम यात्रा सीजन से पहले वीआईपी मूवमेंट ने हरिद्वार में तैयारियों की पोल खोल दी है। हाल यह है कि पिछले एक सप्ताह से हर दूसरे दिन श्रद्धालुओं से लेकर स्थानीय निवासी तक जाम से बेहाल रहे। जबकि अभी छुट्टियां भी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कैसे राहत मिल पाएगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है।
हरिद्वार को यात्रा का मुख्य प्रवेश द्वार माना जाता है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर लगातार मैराथन बैठकें की जा रही हैं। तैयारियों के बड़े-बड़े दावे भी हो रहे हैं। लेकिन पिछले एक सप्ताह में बैसाखी स्नान पर्व के साथ ही कई वीआईपी मूवमेंट धर्मनगरी में हुई। इस दौरान यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी नजर आई।
कई जगहों पर घंटों जाम
शहर में अंदरूनी मार्गों से लेकर हाइवे तक पर कई जगहों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। इससे न केवल श्रद्धालु और पर्यटक प्रभावित हुए, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं को कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वीआईपी मूवमेंट और स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई, तो चारधाम यात्रा की भीड़ में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। यात्रा सीजन में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से होकर गुजरते हैं, ऐसे में ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
पिछले एक हफ्ते आई समस्याएं
भीड़ के दौरान ट्रैफिक प्लानिंग में खामी नजर आई। वैकल्पिक मार्गों की कमी होने के चलते श्रद्धालु, पर्यटक और स्थानीय लोग अधिकांश जगहों पर एक साथ जाम में फंसे रहे। वीआईपी मूवमेंट संभालने के चक्कर में पुलिस व्यस्त रही। फोर्स और समन्वय की कमी से स्थिति ज्यादा बिगड़ी। नितिन बंसल, सुरेश चावला, प्रभु दयाल अग्रवाल आदि व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से जल्द ठोस कार्ययोजना तैयार करने की मांग की है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों को और सुदृढ़ किया जा रहा है। रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तकनीकी साधनों के प्रयोग की योजना बनाई जा रही है। यात्रा सीजन में यातायात व्यवस्था सुचारू रखना पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।