Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी घाट आने वाले माननीयों की भी होगी जांच

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 06:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: वीआईपी घाट जाने वाले माननीयों को अब सघन जांच से गुजरना होगा। यह जांच किसी ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: वीआईपी घाट जाने वाले माननीयों को अब सघन जांच से गुजरना होगा। यह जांच किसी बम या इस तरह की चीजों के लिए नहीं होगी। बल्कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। वीआइपी घाट पर पॉलीथिन बैग और प्लास्टिक बोतल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वीआईपी वाहनों की जांच कर इन्हें जब्त किया जाएगा। इस संबंध में घाट के प्रवेश द्वार पर बोर्ड भी चस्पा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार का वीआईपी घाट यूपी सिंचाई विभाग के अधीन है। हरकी पैड़ी पर भीड़भाड़ को देखते हुए गणमान्य लोग वीआईपी घाट पर ही स्नान के लिए पहुंचते हैं। यहां हर दिन बड़ी संख्या में वीआईपी पहुंचते हैं, जो अपने साथ पॉलीथिन बैग और प्लास्टिक की बोतल लेकर आते हैं। इसके बाद यह कूड़ा यहीं फेंक दिया जाता है, जिससे वीआईपी घाट की सुंदरता भी प्रभावित होती है और यह सामान गंगा में भी बहता है। अब यूपी सिंचाई विभाग ने घाट पर पॉलीथिन व प्लास्टिक की बोतल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में प्रवेश द्वार पर भी सूचना बोर्ड लगा दिया गया है। यूपी सिंचाई विभाग गंगा कैनाल के एसडीओ एमके सिंह ने बताया कि गेट पर तैनात गार्ड को वाहनों की जांच कर इन सामानों को जब्त करने को कहा गया है। हालांकि, इसमें कुछ व्यवहारिक समस्या भी आ रही है। माननीयों से भी उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझेंगे।

    ----------

    क्लोजर की तैयारी पूरी

    हरिद्वार: गंगा क्लोजर को लेकर यूपी सिंचाई विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली है। दशहरा की रात से गंगा क्लोजर प्रस्तावित है। एसडीओ ने बताया कि उच्चस्तर से निर्देश के बाद क्लोजर किया जाएगा। बीस दिन की क्लोजर अवधि में गंग नहर की सफाई का काम होगा।