Uttarakhand में रोजगार ही रोजगार... बिजली क्षेत्र में 17 करोड़ का होगा निवेश, होंगे 1719 MW के पांच प्रोजेक्ट तैयार
Uttarakhand उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम टीएचडीसीआइएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है। टिहरी गढ़वाल में पुनगढ़-मटियाला पंप स्टोरेज प्लांट (600 मेगावाट) और पौड़ी गढ़वाल में जसपालगढ़ पंप स्टोरेज प्लांट (630 मेगावाट) शामिल हैं। बताया कि पूर्ण होने पर यह परियोजनाएं 1719 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा का योगदान देंगी जिसमें 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। उत्तराखंड में 1719 मेगावाट की पांच जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण की जिम्मेदारी टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड और उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम टीएचडीसीआइएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है।
बुधवार को देहरादून में आयोजित एनर्जी कान्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) भूपेंद्र गुप्ता को औपचारिक रूप से आवंटन पत्र प्रदान किए। टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि
17 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
उल्लेखनीय परियोजनाओं में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोरी-हनोल जल विद्युत परियोजना (63 मेगावाट), पिथौरागढ में उर्थिग-सोबला जल विद्युत परियोजना (280 मेगावाट), पिथौरागढ़ में बोगुदियार-सिरकारी भ्योल जल विद्युत परियोजना (146 मेगावाट), टिहरी गढ़वाल में पुनगढ़-मटियाला पंप स्टोरेज प्लांट (600 मेगावाट) और पौड़ी गढ़वाल में जसपालगढ़ पंप स्टोरेज प्लांट (630 मेगावाट) शामिल हैं। बताया कि पूर्ण होने पर यह परियोजनाएं 1719 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा का योगदान देंगी, जिसमें 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
इससे रोजगार के लगभग 900 अवसर सृजित होंगे। सीएमडी आरके विश्नोई ने बताया कि यह महत्वपूर्ण घोषणा देश के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
यह भी पढ़ें- UP News: ब्रिटेन तक पहुंची सीएम योगी की उपलब्धियां, यूपी सरकार के इस मंत्री ने की एडम टेलर ने मुलाकात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।