Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में होंगे थ्री-लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट, 2024 की तुलना में 537 अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। मेला क्षेत्र को सुपर जोन जोन और सेक्टर में बांटा गया है। इस बार 537 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जिससे कुल संख्या 2981 हो जाएगी। पुलिस के अलावा पीएसी फ्लड बचाव दल और अर्धसैनिक टुकड़ियां भी तैनात की जाएंगी। साइबर टीम और ड्रोन टीम भी मुस्तैद रहेंगी।

    Hero Image
    Kanwad Yatra 2025: सुपर जोन का मानचित्र।

    शैलेंद्र गोदियाल, हरिद्वार। कांवड़ मेला को लेकर हरिद्वार में पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंधन की तैयारी कर दी है। इस बार पुलिस ने कांवड़ सुरक्षा को लेकर अपनी रणनीति को और अधिक सशक्त बनाया है। कांवड़ यात्रा में लाखों शिवभक्तों के आगमन को देखते हुए हरिद्वार मेला क्षेत्र, कांवड़ पटरी, पार्किंग, हाईवे व घाटों के क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023 और 2024 की तुलना में इस बार सुपर जोन, जोन और सेक्टर की संख्या के साथ जवानों की संख्या भी बढ़ाई है। पुलिस बल की तैनाती में विगत वर्ष की तुलना में 537 अतिरिक्त पुलिसकर्मी बढ़ाए गए हैं।

    आंकड़ों के अनुसार, बीते वर्ष कांवड़ मेले में हरिद्वार में कुल 2,444 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 2,981 रहेगी।

    इसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, महिला आरक्षी जवानों की संख्या शामिल है। इसके अतिरिक्त 15 कंपनी पीएसी, एक कंपनी फ्लड बचाव दल, 18 कंपनियों की केंद्रीय अर्धसैनिक टुकड़ियां तैनात की जा रही हैं।

    सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय बनाते हुए जमीनी बल के साथ-साथ इंटेलिजेंस, एंटी बम स्क्वाड, महिला बल, जल पुलिस, ड्रोन टीम, मोटर साइकिल टीम, सीपीयू टीम, वन विभाग की एटीएस टीम और साइबर टीम की भी तैनाती होगी।

    वर्ष सुपर जोन जोन सेक्टर
    2023 12 32 119
    2024 13 33 125
    2025 16 37 134

    कांवड़ मेले में बनाए गए सुपर जोन

    हरकी पैड़ी क्षेत्र और बड़ा बाजार -अपर रोड, ललताराव पुल, मनसा देवी, हिल बाइपास -खड़खड़ी, सप्तऋषि घाट, -रोड़ीबेलवाला, पंतद्वीप पार्किंग, -हाईवे प्रथम, सर्वानंद मोड़ से लक्सर चौक तक -हाईवे द्वितीय चंडी चौक से शंकराचार्य चौक, हरिलोक तिराह, गुरुकुल कांगड़ी -हरिलोक से पतंजलि तक -बढेडी राजपूताना कोर कालेज तक -मंगलौर बिझौली बस अड्डा से बलासपुर तिराह तक, झबरेड़ा से पुहाना तिराहा तक -कलियार से नहर पटरी से भगवानपुर तक और अब्दुल कलाम चौक मंगलौर तक -रुड़की गंगनहर क्षेत्र और नगला इमरती क्षेत्र - लक्सर, लंढौरा व कटारपुर -शिवमूर्ति चौक से चंद्राचार्य चौक भगत सिंह चौक टिबड़ी पार्किंग, ज्वालापुर, बीएचईएल क्षेत्र - ज्वालापुर लालपुल व पुल जटवाड़ा से धनौरी नहर पटरी - बैरागी कैंप, कनखल बाजार, जियापोता डायवर्जन, बैरागी कैंप पार्किंग - गंगापार, चंडीपुल से थाना श्यामपुर, नीलधारा, गौरीशंकर पार्किंग, चिडियापुर तैनात बल

    पदनाम तैनात बल
    अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) 16
    पुलिस उपाधीक्षक (DSP) 38
    निरीक्षक/उप निरीक्षक (Inspector/Sub-Inspector) 90
    उपनिरीक्षक/उनि (प्रशिक्षु) (Sub-Inspector/Trainee) 270
    महिला उपनिरीक्षक (Woman Sub-Inspector) 53
    आरक्षी/महिला आरक्षी (Constable/Woman Constable) 1830
    मुख्य आरक्षी (Head Constable) 150
    महिला आरक्षी (Woman Head Constable) 137
    यातायात निरीक्षक (Traffic Inspector) 13
    यातायात उप निरीक्षक (Traffic Sub-Inspector) 15
    आरक्षी यातायात (Traffic Constable) 230
    साइबर सेल/ड्रोन आपरेटर  20
    अन्य सहायक बल 115
    केंद्रीय बल और विशेष यूनिट तैनाती
    पीएसी/आइआरबी (PAC/IRB) 15 कंपनियां
    केंद्रीय अर्धसैनिक बल  18 कंपनियां
    बीडीएस (बम निरोधक दस्ता)  6 टीमें
    स्वान दस्ते  6 टीमें
    एंटी ड्रग टीम  5 टीमें
    अग्निशमन वाहन  24
    वाच टावर  13
    ड्रोन यूनिट  3
    मोटर साइकिल पर त्वरित बल 55
    सीपीयू चालक दल 22

    इस बार सुपर जोन, जोन व सेक्टर बढ़ाए गए हैं। पुलिस की व्यवस्था पहले से अधिक व्यापक और व्यवस्थित किया गया है। पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भी मांगा गया। जनपद में कांवड़ ड्यूटी में सभी सुरक्षाकर्मियों की संख्या छह हजार के करीब होगी। जल पुलिस से लेकर ड्रोन टीम, साइबर टीम भी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगी। कांवड़ में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 10 जुलाई को पुलिस बल उपलब्ध हो जाएगा। जिसके बाद तैनाती की जाएंगी।

    -प्रमेंद्र सिंह डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: गंगाजल कंधे पर लेकर हरिद्वार से अमरनाथ के लिए पैदल निकला सोनू, अटूट श्रद्धा देखकर लोग अचंभित

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के लिए यूपी और उत्तराखंड प्रशासन आया साथ, अफसरों ने यात्रा प्लानिंग पर किया मंथन; साझा की योजनाएं