Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Forest Guard Exam 2022: वन आरक्षी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, नौ अप्रैल को होगा एग्‍जाम

    By Manish kumarEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 07:58 AM (IST)

    Uttarakhand Forest Guard Exam 2022 उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा वर्ष 2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गयी थी। वन आरक्षी परीक्षा के लिए जहां शनिवार से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Forest Guard Exam 2022: वन आरक्षी परीक्षा के लिए जहां शनिवार से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार : Uttarakhand Forest Guard Exam 2022: राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से नौ अप्रैल को वन आरक्षी और 30 अप्रैल को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) आयोजित करायी जाएगी।

    वन आरक्षी परीक्षा के लिए जहां शनिवार से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, वहीं सिविल न्यायाधीश परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

    राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा वर्ष 2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर लीक प्रकरण के बाद स्‍थगित हुई थी परीक्षा

    बताते चलें कि पहले यह परीक्षा 22 जनवरी को 2023 को प्रस्तावित थी। लेकिन, पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित करते हुए नौ अप्रैल को प्रस्तावित किया था।

    आयोग के सचिव की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नौ अप्रैल 2023 रविवार को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक राज्य के 13 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

    परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से हर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायधीश परीक्षा 2023 के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का आयोजन 30 अप्रैल 2023 रविवार को राज्य के विभिन्न नगरों में किया जाएगा।

    इस परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से हर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 15 अप्रैल 2023 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in अथवा यूकेपीएससी.नेट.इन से डाउनलोड कर सकते हैं।