Uttarakhand News: छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहा था पैनासॉनिक कर्मचारी, अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर लाठी-डंडों से कर दिया हमला
पैनासॉनिक कर्मचारी की कार रोककर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सिडकुल की पैनासॉनिक कंपनी से घर लौट रहे एक कर्मचारी की कार रोक कर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया।
कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। हालांकि, हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण डेविड निवासी नवोदयनगर रोशनाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पैनासॉनिक लाइफ सोलूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-8 सिडकुल में काम करता है। 27 दिसंबर को कंपनी से अपनी छुट्टी के बाद घर जा रहा था।
पांच छह अज्ञात लोगों ने रोक ली कार
आईएमसी चौक पर पांच छह अज्ञात लोगों ने उसकी कार रोक ली और गाड़ी से बाहर निकालकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। लात-घूंसे व बेल्ट आदि से बुरी तरह मारना-पीटना शुरु कर दिया। विरोध करने करने पर आरोपी उसे धमकी देकर फरार हो गए। जिससे हंगामा हो गया।
लहुलुहान हालत में कंपनी के सहकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में स्कूली बच्चों के स्कूटी-बाइक चलाने पर रोक, लगेगा 25 हजार का जुर्माना, होगी तीन साल की जेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।