उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्त्ताओं से किया संवाद
सोमवार को लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्त्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन द्वारा दिए जा रहे कार्यों में जुटने का आवाहन किया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय पहुंची भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, धौरहरा से लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कार्यकर्त्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन द्वारा दिए जा रहे कार्यों में जुटने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा इस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान एवं बूथ समिति सत्यापन अभियान के रूप में दो प्रमुख कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्हें गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यकर्त्ता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। क्योंकि बूथ ही संगठन की सबसे अहम कड़ी है।
हमारा बूथ सबसे मजबूत मंत्र को ध्यान में रखते हुए कार्य करने पर जोर दिया एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनकल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। उनके युवा नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आदेश सैनी, विकास तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री आशु चौधरी, मनोज पवार सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा, दिनेश शर्मा, सभासद गरिमा सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार दौलत, नितिन चौहान आदि पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
-------------------------------
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने बूथों पर सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को आयोजित मन की बात कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्त्ताओं में उत्साह रहा। रामनगर बूथ संख्या 70 के कार्यकर्त्ता अशोक भूटानी के आवास पर राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से जनता में भी उत्साह का संचार होता है। दूर दराज रहने वाले नागरिकों की चर्चा इस कार्यक्रम के दौरान होती है। साथ ही इससे कार्यकर्त्ताओं का भी उत्साह बढ़ता है। इस मौके पर अमित सरीन, मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, पूर्व दायित्वधारी शोभाराम प्रजापति, महेंद्र काला, डा. बीएल अग्रवाल, सुधीर चौधरी, आशु चौधरी, पंकज नंदा, मनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में बूथ सत्यापन अभियान को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने राष्ट्रीय स्वस्थ स्वयंसेवक अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।