Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्मिला की जुल्फें संवार सियासी चक्रव्यूह में उलझे BJP नेता सुरेश राठौर, पार्टी ने दिया नोटिस; जनता के बीच फजीहत

    पूर्व विधायक सुरेश राठौर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ एक वीडियो और शादी के दावों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उर्मिला ने नेपाल में गांधर्व विवाह का दावा किया, जबकि राठौर अब इससे इनकार कर रहे हैं और वीडियो को एक फिल्म का रिहर्सल बता रहे हैं। यह मामला ब्लैकमेलिंग के आरोपों, कानूनी मुकदमों और परिवार तक विवाद की आंच पहुंचने के साथ राजनीतिक रंग ले चुका है। भाजपा ने राठौर को नोटिस दिया है, जबकि कांग्रेस इसे यूसीसी का उल्लंघन बता रही है, जिससे यह मुद्दा और सुर्खियों में आ गया है।  

    By Nirmala Bohra Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:53 PM (IST)
    Hero Image

    मेहताब आलम, हरिद्वार। अभिनेत्री उर्मिला सनावर की जुल्फें संवारते-संवारते पूर्व विधायक व रविदासाचार्य सुरेश राठौर सियासी चक्रव्यूह में उलझ गए। साल भर से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप और मुकदमेबाजी के बाद सुरेश और उर्मिला ने प्रेस कान्फ्रेंस कर विवादों पर विराम लगाने का प्रयास तो किया, लेकिन राजनीति गर्म होने के चलते मामला और सुर्खियों में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीनों तक किरकिरी होने के बावजूद खामोशी इख्तियार करने वाली भाजपा ने अब पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, तो विपक्ष ने भी मुद्दा लपकने में देर नहीं की। कांग्रेस ने इसे सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी उपलब्धियों में से एक, यूसीसी का खुला उल्लंघन करार दे दिया गया।

    हालांकि, अब सुरेश राठौर दूसरी शादी की बात पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं, अभिनेत्री के बाल बनाने वाले वीडियो को भी एक फिल्म का रिहर्सल सीन बता रहे हैं। अलबत्ता, यह मुद्दा अब राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ आमजन के बीच और ज्यादा चर्चाओं में आ गया है।

    उर्मिला का दावा, नेपाल में किया गांधर्व विवाह

    अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने 2024 की शुरूआत में सुरेश राठौर संग एक वीडियो जारी कर हलचल मचा दी थी। इस वीडियो में सुरेश राठौर कंघी लेकर अभिनेत्री के बाल संवारते नजर आ रहे थे। जबकि अभिनेत्री भी काफी खुश दिख रही थी। इसके बाद अभिनेत्री ने काठमांडू नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करते हुए सुरेश राठौर से शादी का दावा किया था। फोटो में सुरेश राठौर और उर्मिला के गले में माला भी नजर आ रही थी। इसके बाद से उर्मिला फोटो, वीडियो और सार्वजनिक तौर पर सुरेश राठौर को अपना पति बताती आ रही हैं। इतना ही नहीं, फेसबुक पर खुद को सुरेश राठौर की धर्म पत्नी लिखने के साथ ही अपने नाम के साथ भी सुरेश राठौर जोड़ा हुआ है।

    परिवार तक पहुंची विवाद की आंच

    कुछ दिन बाद ही सुरेश और उर्मिला के बीच विवाद पैदा हो गया। सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर व कुछ अन्य आरोपितों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद उर्मिला सनावर ने भी सुरेश राठौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके परिवार के सदस्यों तक पर गंभीर आरेाप लगा डाले। पिछले दिनों कथित तौर पर पूर्व विधायक की बेटी से जुड़ा वीडियो प्रसारित होने के बाद विवाद और बढ़ गया। राठौर की बेटी ने भी उर्मिला सनावर व अन्य के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। जबकि उर्मिला की भूमिका की जांच अभी चल रही है।

    आरती गौड की एंट्री से बढ़ा विवाद

    पौड़ी जिले के दुगड्डा से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य रही आरती गौड और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच सुरेश राठौर को लेकर कई महीने तक विवाद चला। इंटरनेट मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुआ विवाद तब और जोर पकड़ गया, जब आरती गौड अपनी कुछ समर्थकों के साथ सहारनपुर में उर्मिला राठौर के घर पहुंच गई। अभिनेत्री अपने घर पर नहीं मिली। लेकिन शिकायत पर पुलिस ने आरती व अन्य महिलाओं को उर्मिला के घर से निकालकर हिरासत में लिया।

    बैकफुट पर आए सुरेश राठौर

    विवाद ज्यादा बढ़ने और राजनीतिक क्षेत्र में इसक असर पड़ने पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर को बैकफुट पर आकर उर्मिला के साथ मीडिया के सामने आना पड़ा। हालांकि, मंगलवार को देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान वह एक बार फिर दूसरी शादी को लेकर सवालों से बचते नजर आए। राठौर ने बाल संवारने वाले वीडियो पर भी सफाई देते हुए कहा कि फिल्म अभिनेत्री जिस चित्र की बात करती हैं, वह भाभी जी विधायक फिल्म के रिहर्सल का सीन था। अपने दावे के पक्ष में राठौर ने फिल्म कंपनी के दस्तावेज भी मीडिया को दिखाए।