Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की ब‍िजली से AC चलाकर दोपहर में चैन की नींद ले रहे थे लोग, व‍िज‍िलेंस टीम ने PAC के साथ अचानक मारा छापा; फ‍िर...

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:08 AM (IST)

    मंगलौर और देहात क्षेत्र में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर छापा मारा। देहरादून से आई टीम ने 47 घरों से मीटर और केबल जब्त किए। लोग एसी और ट्यूबवेल चला रहे थे। सैनीपुरा खालसा जौरासी और खटका में कार्रवाई की गई। निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है।

    Hero Image
    पीएसी के साथ विजिलेंस टीम ने मारे छापे तो लोगों की उड़ गई नींद।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, मंगलौर। मंगलौर और देहात क्षेत्र में चोरी की बिजली से एसी चला रहे उपभोक्ताओं के घर पर छापेमारी कर ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बत्ती गुल कर दी। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने 47 घरों से बिजली के मीटर और केबल को कब्जे में लिया। कोई दोपहर के समय चोरी की बिजली से एयर कंडीशनर चलाकर सो रहा था तो किसी ने ट्यूबवेल चलाया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दो सेक्शन पीएसी के साथ विजिलेंस के एसडीओ धनंजय सिंह, एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी, पुलिस निरीक्षक मारूत शाह के नेतृत्व में पुलिस एवं ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने छापामार कार्रवाई शुरू की। पहले टीम मंगलौर के मोहल्ला सैनीपुरा में पहुंची। यहां पर लोग सीधे एलटी लाइन पर कटिया डालकर एसी चला रखे थे। यहां पर टीम ने 29 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।

    इसके अलावा मोहल्ला खालसा में तीन लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए मिले। टीम ने उनके भी केवल और मीटर कब्जे में लेकर उनकी भी बिजली गुल कर दी। इसके बाद विजिलेंस टीम ग्राम जौरासी और ग्राम खटका में पहुंची वहां पर भी 12 से ज्यादा उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए मिले। टीम ने दोनों गांव से 15 उपभोक्ताओं के केवल और मीटर कब्जे में लिए। अधिशासी अभियंता अरुण कांत ने बताया कि निगम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा।