Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपुरी में टनल में फंसे 114 लोगों को किया गया रेस्क्यू, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत बन रहा सुरंग

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 03:22 PM (IST)

    ऋषिकेश ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत शिवपुरी में टनल में पानी आ जाने से अंदर काम कर रहे मजदूर उसमें फंस गए थे। मुनिकीरेती पुलिस ने रेस्क्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवपुरी में टनल में फंसे 114 लोगों को किया गया रेस्क्यू

    जागरण टीम, ऋषिकेश: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत शिवपुरी में टनल में पानी आ जाने से अंदर काम कर रहे मजदूर उसमें फंस गए थे। मुनिकीरेती पुलिस ने रेस्क्यू दल के साथ पानी के भीतर जाकर वहां से सभी लोग को सुरक्षित निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार, सभी लोग अंदर काम कर रहे थे। एलएंडटी कंपनी के कुल 114 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाला गया।

    पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सुरंग का निर्माण

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को तय समय पर धरातल पर उतारने के लिए रेल विकास निगम ने पूरी ताकत झोंक दी।

    हिमालयी क्षेत्र के विषम भूगोल में तैयार हो रही इस परियोजना पर कुल 213 किमी सुरंग बननी हैं। इनमें सिंगल ब्राडगेज रेल लाइन के लिए 116.59 किमी की मुख्य सुरंग के अलावा 84.54 किमी की निकास सुरंग शामिल है।