Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC पेपर लीक मामला, लक्सर में आरोपी खालिद के घर पहुंची एसआईटी; एक घंटे तक ली तलाशी

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    लक्सर में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी टीम ने आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पर छापा मारा। टीम ने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक घर की तलाशी ली और 5 घंटे तक जांच-पड़ताल की। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और स्थानीय पुलिस मौजूद रहे। टीम ने बारीकी से जांच की और सबूत जुटाने का प्रयास किया।

    Hero Image
    पुलिस गिरफ्त में मुख्‍य आरोपित खालिद। जागरण आर्काइव

    जासं, लक्सर। केएसएसएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र आउट होने के मामले में एसआईटी ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर जांच की। सर्च वारंट लेकर दबिश देते हुए खालिद के घर उसके स्वजनों से पूछताछ की। इसके बाद बहादरपुर जट गांव में परीक्षा केंद्र में कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान खालिद के घर और परीक्षा केेंद्र के बाहर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज मुकदमे की जांच कर रही एसआईटी प्रमुख जया बलोनी के नेतृत्व में टीम हरिद्वार पहुंची। कोर्ट के सर्च वारंट पर खालिद के घर की तलाशी के दौरान टीम ने परीक्षा से जुड़े कई अहम साक्ष्य एकत्रित किए हैं। करीब दो घंटे तक पड़ताल और पूछताछ के बाद एसआईटी बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची।

    परीक्षा कक्ष का जायजा लेते हुए सिटिंग प्लान की जानकारी ली। यहां परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए। कर्मचारियों से पूछा गया कि परीक्षा के दिन वह कितने बजे डयूटी पर पहुंचे, उनकी डयूटी किस-किस कक्ष में थी।

    जिस कक्ष में खालिद परीक्षा दे रहा था, उस कक्ष में किस-किस की डयूटी थी। करीब दो से ढाई घंटे की तफ्तीश और बयान दर्ज करने के बाद टीम देहरादून लौट गई। इस दौरान सीओ लक्सर नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल भी मौजूद रहे।

    नीली कुर्सी पर टिकी सबकी निगाहें

    हरिद्वार: परीक्षा केंद्र का जायजा लेने के दौरान एक कक्ष में नीली कुर्सी पर सबकी निगाह थम गई। दरअसल, यह वही कक्ष है, जिसमें खालिद ने परीक्षा दी थी। पूरे कक्ष की कुर्सियां एक जैसी हैं, केवल एक नीली कुर्सी सबसे अलग रही। इसको लेकर स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य से भी एसआइटी ने जानकारी ली।