UKPSC: 25 व 26 सितंबर को होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा, यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
UKPSC ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 25 और 26 सितंबर को होगी जिसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अस्पष्ट नाम और पते वाले प्रत्यावेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 व 26 सितंबर को राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में किया जाएगा।
25 सितंबर को पूर्वाह्न नौ बजे से 12 बजे तक प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन परीक्षा और द्वितीय सत्र में अपराह्न दो से पांच बजे तक हिंदी संरचना परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 26 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक एकल सत्र में निबंध परीक्षा होगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया कि 25 सितंबर को साढ़े सात बजे और 26 सितंबर को साढ़े आठ बजे तक अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा। जहां पहचान पत्र के साथ उनकी वीडियोग्राफी की जाएगी।
साथ ही, 26 सितंबर को द्वितीय सत्र में अभ्यर्थियों का अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया है।
नाम और पता स्पष्ट नहीं होने पर प्रत्यावेदन होंगे निरस्त
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Govt Jobs: धामी सरकार में युवाओं को मिला बंपर रोजगार, 25 हजार से अधिक को मिली सरकारी नौकरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।