हरिद्वार में पंजाब के पेंटर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी, युवक ने लगाई फांसी
एक पेंटर ने संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वहीं प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाई।
हरिद्वार, जेएनएन। पंजाब के एक पेंटर ने संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वहीं, प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाई। साल भर पहले ही युवक की शादी हुई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई इन दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या के पीछे मानसिक परेशानी की बात सामने आई है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक पटियाला पंजाब के नाभा निवासी रमाशंकर पेशे से पेंटर था। वह 14 मार्च को अपने बेटे मंजीत सिंहह और तीन अन्य पेंटरों को साथ लेकर हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में पुताई करने आए थे। लॉकडाउन होने के बाद काम बंद हो गया और कामगार घर वापस भी नहीं जा पाए। तभी से पांचों लोग होटल में ही ठहरे हुए थे।
रविवार को रमाशंकर ने संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरने पर उसके सिर में चोट आई और लहूलुहान हालत में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे होटल में अफरा-तफरी मच गई। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआइ जगमोहन रमोला, मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। रमाशंकर के बेटे मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसके पिता लॉकडाउन के बाद से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: नवविवाहिता आत्महत्या मामले में नया मोड़, नाबालिग निकली विवाहिता; पुलिस पर गंभीर आरोप
वहीं, दीपक कश्यप निवासी गंदेवड़ा छुटमलपुर जिला सहारनपुर हरिद्वार में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। उसने औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में किराये पर कमरा लिया था। रविवार की सुबह उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी। उसी दौरान दीपक ने फांसी लगा ली। पत्नी वापस लौटी तो शव लटका देख शोर मचाया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी। दोनों में किसी भी घटना में सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।