ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो गंभीर
ट्रक व मोटरसाइकिल की भिडत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक पकड़ लिया। लेकिन चालक भागने में सफल रहा।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार जनपद में चंडीघाट पुलिस रिपोर्टिंग चौकी से 200 मीटर की दूूरी पर ट्रक व मोटरसाइकिल की भिडत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर चंडी देवी पैदल मार्ग के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुनीत नेगी पुत्र हरेंद्र नेगी (24 वर्ष) व नीरज (23 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र निवासी दुरबपुर कोटद्वार जिला पौडी गडवाल हरिद्वार की ओर से आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में कार और बाइक में लगी आग, दो लोगों की मौत
चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया तो पुलिस ने पीछा कर ट्रक को श्यामपुर थाने पर जाकर पकड़ लिया जिसमें चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया चंडीघाट़ चौकी इंचार्ज गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनके सर में चोटे आई हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। साथ ही ट्रक को श्यामपुर के पास पकड़ लिया है मौके से ट्रक चालक फरार है चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।