रुड़की रहीमपुर फाटक पर युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, युवक की मौत; युवती गंभीर
रूड़की के रहीमपुर फाटक के पास एक दुखद घटना घटी जिसमें किशनपुर जमालपुर गांव के एक युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में युवक परवेज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की जल्द ही शादी होने वाली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। रुड़की के रहीमपुर फाटक के पास देर शाम किशनपुर जमालपुर गांव के युगल ने ट्रेन के आगे कूद गया। जिसमें युवक (30) की मौत हो गई जबकि युवती (20) गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसे गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की कुछ दिन बाद शादी होने वाली है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे
सोमवार की देर शाम गंग नहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रहीमपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है तथा उसके पास ही एक युवती भी गंभीर हालत में पड़ी है। जिसके सिर के पास गंभीर चोट है।
सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी मौके पर पहुंचे पुलिस ने गंभीर हालत में उपचार के लिए रुड़की का सिविल अस्पताल में भिजवाया है। वहीं युवक का शव कब्जे में लिया है।
युवक की पहचान परवेज(30) निवासी किशनपुर जमालपुर है। वह शादीशुदा था। बताया गया है कि वह कपूरी गांव का रहने वाला था। दो साल पहले उसने किशनपुर गांव में मकान बनाया था। वही युवती की पहचान भी किशनपुर जमालपुर निवासी के रूप में हुई है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कुछ दिन बाद युवती की शादी होने वाली है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युगल ट्रेन के आगे कूदा था। उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं। वही परिवार के लोग इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।