पोस्टिंग पाने में अव्वल, रिजल्ट देने में फिसड्डी हरिद्वार जिला : 22133 छात्रों में से 5451 छात्र हो गए फेल
हरिद्वार जिले में इंटर के 22133 छात्रों से 5451 छात्र फेल हो गए है। बोर्ड की ओर से जो रिजल्ट जारी किया गया है उसमें अल्मोड़ा जिला 87.33 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है। इसके बाद रुद्रप्रयाग चंपावत आदि जिले हैं। 13 वें स्थान पर हरिद्वार जिला है।